प्रेरणादायक Hindi SMS

  • एक बेहतरीन इंसान अपनी जुबान से ही पहचाना जाता है;<br/>
वरना अच्छी बातें तो दीवारों पर भी लिखी होती हैं।Upload to Facebook
    एक बेहतरीन इंसान अपनी जुबान से ही पहचाना जाता है;
    वरना अच्छी बातें तो दीवारों पर भी लिखी होती हैं।
  • एक बहुत अच्छी बात जो जिंदगी भर याद रखना;
    "आपका खुश" रहना ही;
    'आपका' बुरा चाहने वालों के लिए सबसे बड़ी सज़ा है।
    इसलिए हमेशा मुस्कुराते रहो।
  • जो इंसान अपनी गलती न होने पर भी माफ़ी मांगकर आपको मनाने का हूनर रखता है;<br/>
समझ लेना कि वो आपको कभी खोना नहीं चाहता है।Upload to Facebook
    जो इंसान अपनी गलती न होने पर भी माफ़ी मांगकर आपको मनाने का हूनर रखता है;
    समझ लेना कि वो आपको कभी खोना नहीं चाहता है।
  • हम वो हैं जो हार कर भी यह कहते हैं;
    वो मंज़िल ही बदनसीब थी, जो हमें ना पा सकी;
    वर्ना जीत की क्या औकात;
    जो हमें ठुकरा दे।
  • मेहनत एक ऐसा सुनहरी सिक्का है;<br/>
जिससे हर चीज़ ख़रीदी जा सकती है।Upload to Facebook
    मेहनत एक ऐसा सुनहरी सिक्का है;
    जिससे हर चीज़ ख़रीदी जा सकती है।
  • जिंदगी उसी को आज़माती है;<br/>
जो हर मोड़ पर चलना जानते हैं;<br/>
कुछ पाकर तो हर कोई मुस्कुराता है;<br/>
पर जिंदगी उसी की है जो सब कुछ खोकर मुस्कुराता है।Upload to Facebook
    जिंदगी उसी को आज़माती है;
    जो हर मोड़ पर चलना जानते हैं;
    कुछ पाकर तो हर कोई मुस्कुराता है;
    पर जिंदगी उसी की है जो सब कुछ खोकर मुस्कुराता है।
  • ग़म की अँधेरी रात में;<br/>
खुद को न यूं बेकरार कर;<br/>
सुबह जरुर आयेगी;<br/>
तू बस थोड़ा इंतज़ार कर।Upload to Facebook
    ग़म की अँधेरी रात में;
    खुद को न यूं बेकरार कर;
    सुबह जरुर आयेगी;
    तू बस थोड़ा इंतज़ार कर।
  • कार्य ही पूजा है:<br/>
महात्मा गाँधी के कपड़ों में एक भी 'जेब' नहीं थी;<br/>
लेकिन अच्छे कर्मों की वजह से, `आज वो हम सबकी जेब में रहते हैं।`Upload to Facebook
    कार्य ही पूजा है:
    महात्मा गाँधी के कपड़ों में एक भी 'जेब' नहीं थी;
    लेकिन अच्छे कर्मों की वजह से, "आज वो हम सबकी जेब में रहते हैं।"
  • इस दुनिया से उम्मीद-ए-वफ़ा मत रखना;
    लुट जाओगे दरवाज़ा खुला मत रखना;
    ख्वाहिश है अगर जन्नत में जाने की तो;
    अपने माँ-बाप को अपने से कभी जुदा मत रखना।
  • शौंक को कभी पाला नही जाता;<br/>
काँच के खिलौनों को कभी उछाला नहीं जाता;<br/>
मिल जाती है मंज़िल कोशिश करने पर;<br/>
हर बात को किस्मत पर टाला नहीं जाता।Upload to Facebook
    शौंक को कभी पाला नही जाता;
    काँच के खिलौनों को कभी उछाला नहीं जाता;
    मिल जाती है मंज़िल कोशिश करने पर;
    हर बात को किस्मत पर टाला नहीं जाता।