रिश्ते चाहे जितने भी बुरे हों लेकिन कभी भी उन्हें मत तोड़ना; क्योंकि पानी चाहे कितना भी गन्दा हो प्यास नहीं तो आग तो बुझाता ही है। |
हमेशा अपनी छोटी-छोटी गलतियों से बचने की कोशिश करो; क्योंकि; इंसान पहाड़ों से नहीं छोटे पत्थरों से ठोकर खाता है। |
कितनों की तक़दीर बदलनी है तुम्हें; कितनों को रास्तों पे लाना है तुम्हें; अपने हाथ की लकीरों को मत देखो; इन लकीरों से बहुत आगे जाना है तुम्हें। |
हर दर्द की एक पहचान होती है; ख़ुशी चंद लम्हों की मेहमान होती है; वही बदलते हैं रूख हवाओं का; जिनके इरादो में जान होती है। |
मुश्किलें दिल के इरादे आज़माएंगी; ख़्वाबों की मुश्किलें निगाहों से हटाएंगी; गिरकर हौंसला मत हारना ओ यार; ये ठोकरें ही तुझे चलना सिखाएंगी। |
बुझी हुई शमां फिर से जल सकती है; तूफानों में घिरी कश्ती किनारे लग सकती है; मायूस न होना कभी जिंदगी में; ये किस्मत है कभी भी बदल सकती है। |
बहुत कुछ सिखा जाती है जिंदगी; हंसा के रुला जाती है जिंदगी; जी सको जितना उतना जी लो दोस्तों; क्योंकि बहुर कुछ बाकी रहता है, और ख़त्म हो जाती है जिंदगी। |
फिर न सिमटेगी जिंदगी तो बिखर जायेगी; जिंदगी जुल्फ नहीं तो फिर से संवर जायेगी; जो दे ख़ुशी तो दामन थाम लो; जिंदगी रो के नहीं हंस के गुजर जायेगी। |
वक्त कहता है की फिर नहीं आऊंगा; तेरी आँखों को अब न रुलाऊंगा; जीना है तो इस पल को जी ले; शायद मैं कल तक न रुक पाऊंगा। |
एक बात हमेशा याद रखना; खुशनसीब वो नहीं जिनका नसीब अच्छा है; बल्कि खुशनसीब तो वो हैं जो अपने नसीब पे खुश हैं। |