जिंदगी कांटो का सफ़र है; हौंसला इसकी पहचान है; रास्ते पर तो सभी चलते हैं; जो रास्ते बनाये वही इंसान है। |
तन्हा बैठकर न देख हाथों की लकीरे अपनी; उठ बाँध कमर और लिख दे खुद तकदीर अपनी। |
सोच को अपनी ले जाओ शिखर तक; कि उसके आगे सारे सितारे झुक जाएं; न बनाओ अपने सफ़र को किसी कश्ती का मोहताज़; चलो इस शान से कि तूफ़ान भी झुक जाए। |
तकदीर का इम्तिहान है जरा इंतजार करना; कुछ रब पे कुछ खुद पे ऐतबार करना; मंजिल जरूर मिलेगी आपको; बस अपनी इबादत बरकरार रखना। |
स्वयं को कभी कमजोर साबित मत होने दें; क्योंकि; डूबते सूरज को देखकर लोग घरों के दरवाजे बंद करने लगते हैं। |
रात सुबह का इंतज़ार नहीं करती; खुशबु मौसम का इंतज़ार नहीं करती; जो भी ख़ुशी मिले उसका आनंद लिया करो; क्योंकि जिंदगी वक़्त का इंतज़ार नहीं करती। |
अपनी जिंदगी के किसी भी दिन को मत कोसना; क्योंकि; अच्छा दिन खुशियाँ लाता है; और बुरा दिन अनुभव; एक सफल जिंदगी के लिए दोनों जरूरी होती हैं। |
जो सपने देखने की हिम्मत रखते हैं; वो पूरी दुनिया जीत सकते हैं। |
मेरी मंजिल मेरे करीब है इसका मुझे 'एह्सास' है; गुमान नहीं मुझे इरादों पे अपने; ये मेरी 'सोच' और हौंसलों का 'विश्वास' है। |
अपने मिशन में कामयाब होने के लिए, आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्रचित होना पड़ेगा। |