प्रेरणादायक Hindi SMS

  • जो सपने देखते हैं और उन्हें पूरा करने की कीमत चुकाने को तैयार रहते हैं।<br />
सफलता उन्ही के कदमों को चूमती है।Upload to Facebook
    जो सपने देखते हैं और उन्हें पूरा करने की कीमत चुकाने को तैयार रहते हैं।
    सफलता उन्ही के कदमों को चूमती है।
  • 'अवसरों' की राह देखने वाले व्यक्ति साधारण होते हैं;<br />
जबकि<br />
असाधारण व्यक्ति 'अवसरों' के जन्मदाता होते हैं।Upload to Facebook
    'अवसरों' की राह देखने वाले व्यक्ति साधारण होते हैं;
    जबकि
    असाधारण व्यक्ति 'अवसरों' के जन्मदाता होते हैं।
  • खोकर पाने का मज़ा ही कुछ और है;<br />
रोकर मुस्कुराने का मज़ा ही कुछ और है;<br />
हार तो जिंदगी हिस्सा है मेरे दोस्त;<br />
हारने के बाद जीतने का मज़ा ही कुछ और है।Upload to Facebook
    खोकर पाने का मज़ा ही कुछ और है;
    रोकर मुस्कुराने का मज़ा ही कुछ और है;
    हार तो जिंदगी हिस्सा है मेरे दोस्त;
    हारने के बाद जीतने का मज़ा ही कुछ और है।
  • छाता बारिश को तो नहीं रोक सकता परन्तु बारिश में खड़े रहने का हौसला अवश्य देता है।<br />
इसी प्रकार<br />
आत्म विश्वास सफलता की गारंटी तो नहीं देता परन्तु सफलता के लिए संघर्ष करने की प्रेरणा अवश्य देता है।Upload to Facebook
    छाता बारिश को तो नहीं रोक सकता परन्तु बारिश में खड़े रहने का हौसला अवश्य देता है।
    इसी प्रकार
    आत्म विश्वास सफलता की गारंटी तो नहीं देता परन्तु सफलता के लिए संघर्ष करने की प्रेरणा अवश्य देता है।
  • सामने हो मंजिल तो रास्ता ना मोड़ना;<br/ >
जो मन में हो वो ख्वाब ना तोड़ना;<br/ >
हर कदम पे मिलेगी कामयाबी तुम्हें;<br/ >
बस सितारे छूने के लिए कभी ज़मीन ना छोड़ना।Upload to Facebook
    सामने हो मंजिल तो रास्ता ना मोड़ना;
    जो मन में हो वो ख्वाब ना तोड़ना;
    हर कदम पे मिलेगी कामयाबी तुम्हें;
    बस सितारे छूने के लिए कभी ज़मीन ना छोड़ना।
  • पहले हर अच्छी बात का मजाक बनता है फिर उसका विरोध होता है और फिर उसे स्वीकार कर लिया जाता है।Upload to Facebook
    पहले हर अच्छी बात का मजाक बनता है फिर उसका विरोध होता है और फिर उसे स्वीकार कर लिया जाता है।
  • अब तक की सबसे बड़ी खोज यह हैं कि व्यक्ति महज अपना दृष्टिकोण बदल कर अपना भविष्य बदल सकता हैं।Upload to Facebook
    अब तक की सबसे बड़ी खोज यह हैं कि व्यक्ति महज अपना दृष्टिकोण बदल कर अपना भविष्य बदल सकता हैं।
  • दूसरों के दुर्भाग्य से या गलतियों से बुद्धिमान व्यक्ति यह शिक्षा ग्रहण करते हैं कि उन्हें किस बात से बचना चाहिए।
  • कर्म को स्वार्थ की ओर से परमार्थ की ओर ले जाना ही मुक्ति है, कर्म का त्याग मुक्ति नहीं है।
  • महान सपने देखने वालों के महान सपने हमेशा पूरे होते हैं।
    ~ अब्दुल कलाम