प्रेरणादायक Hindi SMS

  • छाता बारिश को तो नहीं रोक सकता लेकिन बारिश में खड़े रहने का हौसला अवश्य देता है।<br />
इसी प्रकार आत्म विश्वास सफलता की गारंटी तो नहीं देता लेकिन सफलता के लिए संघर्ष करने की प्रेरणा अवश्य देता है।Upload to Facebook
    छाता बारिश को तो नहीं रोक सकता लेकिन बारिश में खड़े रहने का हौसला अवश्य देता है।
    इसी प्रकार आत्म विश्वास सफलता की गारंटी तो नहीं देता लेकिन सफलता के लिए संघर्ष करने की प्रेरणा अवश्य देता है।
  • ख़ुशी एक ऐसा एहसास है, जिसकी हर किसी को तलाश है;<br />
ग़म एक ऐसा अनुभव है, जो सबके पास है;<br />
मगर ज़िन्दगी को खुल कर तो वही जीता है;<br />
जिसे खुद पर और अपने खुदा पर विश्वास है।Upload to Facebook
    ख़ुशी एक ऐसा एहसास है, जिसकी हर किसी को तलाश है;
    ग़म एक ऐसा अनुभव है, जो सबके पास है;
    मगर ज़िन्दगी को खुल कर तो वही जीता है;
    जिसे खुद पर और अपने खुदा पर विश्वास है।
  • मायूस मत होना यह एक गुनाह होता है;<br />
मिलता वही है जो किस्मत में लिखा होता है;<br />
हर चीज़ मिले आसानी से यह ज़रूरी तो नहीं;<br />
मुश्किलों के दौर में ही तो हिम्मत का पता चलता है।Upload to Facebook
    मायूस मत होना यह एक गुनाह होता है;
    मिलता वही है जो किस्मत में लिखा होता है;
    हर चीज़ मिले आसानी से यह ज़रूरी तो नहीं;
    मुश्किलों के दौर में ही तो हिम्मत का पता चलता है।
  • विकल्प मिलेंगे बहुत, मार्ग भटकाने के लिए;<br />
संकल्प एक ही काफी है मंज़िल तक जाने के लिए।Upload to Facebook
    विकल्प मिलेंगे बहुत, मार्ग भटकाने के लिए;
    संकल्प एक ही काफी है मंज़िल तक जाने के लिए।
  • ज़िंदगी में मुश्किलें तमाम हैं;<br />
फिर भी लबों पे एक मुस्कान है;<br />
क्योंकि जब जीना हर हाल में है;<br />
तो मुस्कुरा कर जीने में क्या नुक्सान है।Upload to Facebook
    ज़िंदगी में मुश्किलें तमाम हैं;
    फिर भी लबों पे एक मुस्कान है;
    क्योंकि जब जीना हर हाल में है;
    तो मुस्कुरा कर जीने में क्या नुक्सान है।
  • उबाल इतना भी ना हो कि खून सूख कर उड़ जाए;<br />
धैर्य इतना भी ना हो कि, खून जमें तो फिर खौल ही ना पाए।Upload to Facebook
    उबाल इतना भी ना हो कि खून सूख कर उड़ जाए;
    धैर्य इतना भी ना हो कि, खून जमें तो फिर खौल ही ना पाए।
  • अच्छी ज़िन्दगी जीने के दो तरीके हैं;<br />
एक तो जो हासिल हुआ है उसे पसंद करना सीख लो;<br />
या फिर जो पसंद है उसे हासिल करना सीख लो।Upload to Facebook
    अच्छी ज़िन्दगी जीने के दो तरीके हैं;
    एक तो जो हासिल हुआ है उसे पसंद करना सीख लो;
    या फिर जो पसंद है उसे हासिल करना सीख लो।
  • कोई साथ दे ना दे, तू चलना सीख ले;<br />
हर आग से हो जा वाकिफ तू जलना सीख ले;<br />
कोई रोक नहीं पायेगा बढ़ने से तुझे मंज़िल की तरफ;<br />
हर मुश्किल का सामना करना तू सीख ले।Upload to Facebook
    कोई साथ दे ना दे, तू चलना सीख ले;
    हर आग से हो जा वाकिफ तू जलना सीख ले;
    कोई रोक नहीं पायेगा बढ़ने से तुझे मंज़िल की तरफ;
    हर मुश्किल का सामना करना तू सीख ले।
  • ताश के पत्तों से कभी महल नहीं बनता;<br />
नदी को रोक लेने से कभी समंदर नहीं बनता;<br />
बढ़ते रहो ज़िंदगी में हर पल किसी नयी दिशा की तरफ;<br />
क्योंकि बस एक जंग जीतने से कोई सिकंदर नहीं बनता।Upload to Facebook
    ताश के पत्तों से कभी महल नहीं बनता;
    नदी को रोक लेने से कभी समंदर नहीं बनता;
    बढ़ते रहो ज़िंदगी में हर पल किसी नयी दिशा की तरफ;
    क्योंकि बस एक जंग जीतने से कोई सिकंदर नहीं बनता।
  • खोकर पाने का मज़ा ही कुछ और है;<br />
रोने के बाद मुस्कुराने का मज़ा ही कुछ और है;<br />
हार तो जिंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त;<br />
हारने के बाद जीतने का मज़ा ही कुछ और है।Upload to Facebook
    खोकर पाने का मज़ा ही कुछ और है;
    रोने के बाद मुस्कुराने का मज़ा ही कुछ और है;
    हार तो जिंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त;
    हारने के बाद जीतने का मज़ा ही कुछ और है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT