प्रेरणादायक Hindi SMS

  • तजुर्बे ने शेरों को खामोश रहना सिखाया;
    क्योंकि दहाड़ कर शिकार नहीं किया जाता;
    कुत्ते भौंकते हैं अपने जिंदा होने का एहसास दिलाने के लिए;
    मगऱ जंगल का सन्नाटा शेर की मौजूदगी बयाँ करता है।
  • जीवन के हर पल को ख़ुशी से बिताओ;<br/>
आँसुओं को कर जीवन से बाहर हर पल मुस्कुराओ;<br/>
लाख करे यह दुनिया तुम पर सितम;<br/>
छोड़ कर पीछे सभी मुश्किलें बस आगे ही बढ़ते जाओ।Upload to Facebook
    जीवन के हर पल को ख़ुशी से बिताओ;
    आँसुओं को कर जीवन से बाहर हर पल मुस्कुराओ;
    लाख करे यह दुनिया तुम पर सितम;
    छोड़ कर पीछे सभी मुश्किलें बस आगे ही बढ़ते जाओ।
  • जीवन में असली उड़ान अभी बाकी है;<br/>
हमारे इरादों का इम्तिहान अभी बाकी है;<br/>
अभी तो नापी है सिर्फ मुट्ठी भर ज़मीन;<br/>
अभी तो सारा आसमान बाकी है।Upload to Facebook
    जीवन में असली उड़ान अभी बाकी है;
    हमारे इरादों का इम्तिहान अभी बाकी है;
    अभी तो नापी है सिर्फ मुट्ठी भर ज़मीन;
    अभी तो सारा आसमान बाकी है।
  • यह माना कि ज़िंदगी काँटों भरा सफर है;
    इससे गुज़र जाना ही असली पहचान है;
    बने बनाये रास्तों पर तो सब चलते हैं;
    खुद रास्ते जो बनाये वही तो इंसान है।
  • जियो इतना कि ज़िंदगी कम पड़ जाये;<br/>
हँसों इतना कि रोना मुश्किल हो जाये;<br/>
मंज़िल पर पहुँचना तो किस्मत की बात है;<br/>
मगर मंज़िल को चाहो इतना कि खुदा देने पर मज़बूर हो जाये।Upload to Facebook
    जियो इतना कि ज़िंदगी कम पड़ जाये;
    हँसों इतना कि रोना मुश्किल हो जाये;
    मंज़िल पर पहुँचना तो किस्मत की बात है;
    मगर मंज़िल को चाहो इतना कि खुदा देने पर मज़बूर हो जाये।
  • ज़िंदगी से ना रखो कभी कोई शिकायत तुम;<br/>
यह हँसने के देगी मौके हज़ारों तुम्हें;<br/>
मुक़ाबला करो हँसते हुए परेशानियों का;<br/>
अगर मुसीबत आये कोई ज़िंदगी में तुम्हें।Upload to Facebook
    ज़िंदगी से ना रखो कभी कोई शिकायत तुम;
    यह हँसने के देगी मौके हज़ारों तुम्हें;
    मुक़ाबला करो हँसते हुए परेशानियों का;
    अगर मुसीबत आये कोई ज़िंदगी में तुम्हें।
  • सामने हो मंज़िल तो रास्ते ना मोड़ना;<br/>
जो भी मन में हो वो सपना ना तोडना;<br/>
कदम कदम पे मिलेगी मुश्किल सामने;<br/>
बस देख कर उन्हें तुम हौंसला मत छोड़ना।Upload to Facebook
    सामने हो मंज़िल तो रास्ते ना मोड़ना;
    जो भी मन में हो वो सपना ना तोडना;
    कदम कदम पे मिलेगी मुश्किल सामने;
    बस देख कर उन्हें तुम हौंसला मत छोड़ना।
  • बढ़ते कदमो को ना रुकने दे ऐ मुसाफिर;
    चाहे रास्ता हो कठिन और मंज़िल हो दूर;
    चाहे ना मिले रास्ते में कोई हमसफ़र;
    फिर भी झुकना नहीं और पा लेना लक्ष्य को करके बाधाएं सारी दूर।
  • मुश्किल नहीं इस दुनिया में कुछ भी;<br/>
फिर भी ना जाने क्यों लोग अपनी डगर छोड़ देते हैं;<br/>
हो अगर हौंसला कुछ कर गुज़रने का ज़िंदगी में;<br/>
तो यह ज़मीन के पत्थर क्या आसमान के सितारे भी रास्ते से हट जाते हैं।Upload to Facebook
    मुश्किल नहीं इस दुनिया में कुछ भी;
    फिर भी ना जाने क्यों लोग अपनी डगर छोड़ देते हैं;
    हो अगर हौंसला कुछ कर गुज़रने का ज़िंदगी में;
    तो यह ज़मीन के पत्थर क्या आसमान के सितारे भी रास्ते से हट जाते हैं।
  • जब भी कोई विपत्ति आती है, कायर को ही दहलाती है;
    सूरमा कभी नहीं विचलित होते, एक क्षण नहीं धीरज खोते;
    विघ्नों को वो हैं गले लगाते, काँटों में भी अपनी राह हैं बनाते।