सूखी पत्ती से भी प्यार करेंगे; हम तुम पर ऐतबार कर लेंगे; एक बार कह दो तुम हमारे हो; हम सारी ज़िंदगी इंतज़ार कर लेंगे। |
क़यामत तक तुझे याद करेंगे; तेरी हर बात पर ऐतबार करेंगे; तुझे लौट कर आने को तो नहीं कहेंगे; पर फिर भी तेरे आने का इंतज़ार करेंगे! |
उस नज़र को मत देखो; जो आपको देखने से इनकार करती है; दुनियां की भीड़ में उस नज़र को देखो; जो सिर्फ आपका इंतजार करती है। |
तुम लौट के आयोगे हम से मिलने; रोज दिल को बहलाने की आदत हो गई; तेरे वादे पे क्या भरोसा किया; हर शाम तेरा इंतज़ार करने की आदत हो गई। |
जिस के इक़रार का इंतज़ार था मुझे; जाने क्यों उस से इतना प्यार था मुझे; ऐ ख़ुदा आ ही गया वो हसीं पल; जब उसने कहा तुमसे बहुत प्यार है मुझे। |
तड़प के देखो किसी की चाहत में; तो पता चले कि इंतज़ार क्या होता है; यूँ ही मिल जाये अगर कोई बिना तड़पे; तो कैसे पता चले के प्यार क्या होता है! |
मिलने की ख़ुशी ना बिछड़ने का गम; ना तन्हा, ना उदास हैं हम; कैसे कहें कैसे हैं हम; बस यूँ समझ लो बहुत अकेले हैं हम। |
आँखों में बसी है प्यारी सूरत तेरी; और दिल में बसा है तेरा प्यार; चाहे तू कबूल करे या ना करे; हमें रहेगा तेरा इंतज़ार। |
नज़र चाहती है दीदार करना; दिल चाहता है प्यार करना; क्या बताएं इस दिल का आलम; नसीब में लिखा है इंतज़ार करना। |
तुझे देखना चाहती हूँ हर पल; शायद तुझसे बहुत प्यार करती हूँ; कल तक तो तुझे जानती भी न थी; आज तेरा इंतज़ार करती हूँ। |