मास्क लगाना ज़रूरी है! सरकार 12वीं से बचा सकती है, 13वीं से नहीं! |
इस समय वही राजा है, जिसकी दुकान के पीछे भी दरवाज़ा है! |
अच्छा हुआ प्राइवेट स्कूल बंद हैं! नहीं तो इन्होने ऐलान कर देना था कि मास्क और सैनिटाइज़र स्कूल से ही खरीदने पड़ेंगे! |
पड़ोसन मिठाई देने आयी तो मैने पूछा: किस बात की खुशी है? पड़ोसन बोली: इस दुनिया में भगवान है। यह बात एक बार फिर साबित हो गयी! मैने पूछा: कैसे? कुछ समझ में नहीं आया! वह बोली: हमारे बंटी को उसके शिक्षक ने बहुत ही डांट के कहा था कि अगर ऊपर से भगवान भी आ जाए तो भी तू बोर्ड की परीक्षा में पास नहीं कर सकता! और देखो मेरा बच्चा बगैर परीक्षा दिये ही पास हो गया! |
घनघोर बेइज़्ज़ती: दोस्त 1: भाई किसी ने मेरे नाम से Fake ID बना ली है, और पैसे माँग रहा है! देना मत! दोस्त 2: तू सामने आकर भी पैसे मांगेगा तो भी नहीं दूंगा! |
हद हो गयी है, बैंक वालों ने खुद तो किराए पर ऑफिस लिया हुआ है और मुझे होम लोन के लिए फ़ोन पे फ़ोन किये जा रहे है! |
2 साल बाद आज शादी का कार्ड आया है! शादी का निमंत्रण कम और कोविड दिशा निर्देश का पात्र ज़्यादा लग रहा है! |
पूरी दुनिया बंद पड़ी है! पर पता नहीं कहाँ से मेरी मम्मी को लौकी और टिंडे मिल ही जाते हैं! |
मुझे तो एलोपैथी उसी दिन से ठीक नहीं लग रही थी... जिस दिन से मुझे पता चला था कि इसमें नर्स को सिस्टर कहते हैं! |
एक होनहार छात्र से किसी ने पूछा, "कितने बजे सोते हो?" छात्र ने जवाब दिया, "किताब उठा लूँ तो 9 बजे, और फोन उठा लूँ तो 2 बजे!" |