पहले हम छुट्टियों के मज़े लेते थे! अब छुट्टियां हमारे मज़े ले रहीं हैं! |
बेचारी लड़कियाँ किसी के घर रिश्तेदारी में भी जाएं तो बस एक ही दिन मेहमान नवाज़ी होती है! दूसरे दिन वो लोग भी बर्तन मंजवा लेते हैं! |
पहले कोई छींकता था तो आदमी रुक जाता था कि कहीं मेरा काम ना सिमट जाये! अब कोई छींकता है तो रुके हुए 10 आदमी भी चल देते हैं, कहीं मेरा काम ना निपट जाये! |
हमेशा स्पेशल बन कर रहें क्योंकि गर्मी आ गयी है 'आम' हुए तो आचार बना दिए जाओगे! |
बाजार में जैसे ही किसी सुंदर चीज़ को देख के मुँह से WOW निकलता है, उसके दाम सुनकर WOW तुरंत ही HAIN बदल जाता है! |
एक लड़की की शादी के कुछ दिन पहले उसकी सहेली ने पूछा, "शादी की सारी तैयारियाँ हो गयी?" लड़की: हाँ, दोनों सिम कार्ड तोड़ दिए, फ़ोन भी फॉर्मेट कर दिया! फेसबुक अकाउंट भी डिलीट कर दिया! अब बस तुम अपना मुँह बंद रखना! |
दरवाजे पर घंटी बजी, नौकर ने दरवाजा खोला! मेहमान: साहब हैं? नौकर: जी नहीं, वो शहर से बाहर गए हैं! मेहमान: क्या छुट्टियां एंजॉय करने गए हैं? नौकर: नहीं, मेम साहब भी साथ गयी हैं! |
एक तो लॉकडाउन का टेंशन और ऊपर से आंधी-तूफ़ान में नयी बनियान उड़ गयी! |
जिस देश में परीक्षा रद्द होने पर ख़ुशी और टिक-टोक बैन होने पर दुःख जताया जाता है वहाँ बेरोज़गार नहीं तो क्या बिल गेट्स पैदा होंगे! |
क्या ज़माना आ गया है! बाप बोलता है, "मैं तेरा दोस्त हूँ!" दोस्त बोलता है, "मैं तेरा बाप हूँ!" |