गुदगुदी Hindi SMS

  • जितना सब्र मैंने किया है मुझे लगता है कि मुझे फल नहीं फ्रूट सलाद मिलना चाहिए!Upload to Facebook
    जितना सब्र मैंने किया है मुझे लगता है कि मुझे फल नहीं फ्रूट सलाद मिलना चाहिए!
  • वो पुराने ज़माने के लोग थे जो राज़ सीने में लेकर मर जाते थे!<br/>
आज कल के लोग तो स्टेटस डाल कर पूरे ज़माने को बताते फिरते हैं!Upload to Facebook
    वो पुराने ज़माने के लोग थे जो राज़ सीने में लेकर मर जाते थे!
    आज कल के लोग तो स्टेटस डाल कर पूरे ज़माने को बताते फिरते हैं!
  • अब फिर से वही समय आ गया है जब आपको अपनी बाइक की सीट पर बैठते ही ज्ञान हो जायेगा कि<br/>
`पेड़ लगाना क्यों ज़रूरी हैं!`Upload to Facebook
    अब फिर से वही समय आ गया है जब आपको अपनी बाइक की सीट पर बैठते ही ज्ञान हो जायेगा कि
    "पेड़ लगाना क्यों ज़रूरी हैं!"
  • सावधान रहें, सुरक्षित रहें!</br>
भगवान अच्छे लोगों को जल्दी उठाते हैं, इसलिए बुरे बने रहें!Upload to Facebook
    सावधान रहें, सुरक्षित रहें!
    भगवान अच्छे लोगों को जल्दी उठाते हैं, इसलिए बुरे बने रहें!
  • लड़के 2 रूपये का शैम्पू लाते हैं और आधा-आधा कर के 2 दिन चलाते हैं!</br>
पर मज़ाल है 200 रुपये का क्वार्टर कभी 2 दिन तो छोड़ो 2 घंटे भी चल जाये!Upload to Facebook
    लड़के 2 रूपये का शैम्पू लाते हैं और आधा-आधा कर के 2 दिन चलाते हैं!
    पर मज़ाल है 200 रुपये का क्वार्टर कभी 2 दिन तो छोड़ो 2 घंटे भी चल जाये!
  • इंसानियत से विश्वास उसी वक़्त उठ जाता है जब</br>
आप किसी के घर जाओ और रसोई से हलवे की खुशबू आ रही है लेकिन वो नाश्ते में बिस्कुट परोस दे!Upload to Facebook
    इंसानियत से विश्वास उसी वक़्त उठ जाता है जब
    आप किसी के घर जाओ और रसोई से हलवे की खुशबू आ रही है लेकिन वो नाश्ते में बिस्कुट परोस दे!
  • ज़िन्दगी में कुछ बड़ा करना था और
देखो बैठे-बैठे पेट बड़ा हो गया!Upload to Facebook
    ज़िन्दगी में कुछ बड़ा करना था और देखो बैठे-बैठे पेट बड़ा हो गया!
  • वैधानिक चेतावनी:</br>
अपनी पत्नी के साथ पुन: प्यार से पेश आयें, होटल और रेस्टोरेंट कभी भी बंद हो सकते हैं!Upload to Facebook
    वैधानिक चेतावनी:
    अपनी पत्नी के साथ पुन: प्यार से पेश आयें, होटल और रेस्टोरेंट कभी भी बंद हो सकते हैं!
  • रिश्तेदार: रात को कितने बजे सोते हो बेटा?</br>
पप्पू: किताब उठा लूँ तो 9 बजे, मोबाइल उठा लूँ तो 2 बजे!Upload to Facebook
    रिश्तेदार: रात को कितने बजे सोते हो बेटा?
    पप्पू: किताब उठा लूँ तो 9 बजे, मोबाइल उठा लूँ तो 2 बजे!
  • जलेबी के स्त्रीलिंग होने के दो कारण हैं!</br>
एक तो वो मीठी है और दूसरा वो कभी सीधी नहीं हो सकती!Upload to Facebook
    जलेबी के स्त्रीलिंग होने के दो कारण हैं!
    एक तो वो मीठी है और दूसरा वो कभी सीधी नहीं हो सकती!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT