आज का ज्ञान: पहले भटूरे को फुलाने के लिए उसमें ENO डालिये, फिर फूले हुए पेट को पिचकाने के लिए ENO पीजिये! |
आज का ज्ञान: पत्नी के सामने की गयी सास-ससुर की एक तारीफ आपको लौकी की सब्ज़ी से सीधा पनीर की सब्ज़ी तक पहुँचा सकती है! |
बहुत गुस्सा आता है जब हम भाग कर लड़ाई देखने जाते हैं और कुछ नेता बने लोग मामला शांत करवा के कह देते हैं, चलिए जाइये यहाँ से भीड़ क्यों लगा रखी है!" |
वक़्त ख़राब हो तो किसी तरह कट जाता है; लेकिन यदि मोबाइल ख़राब हो तो वक़्त भी नहीं कटता! |
वो तो अच्छा हुआ हमारे टाइम पे मोबाइल नहीं था! वरना टीचर से हमारी पिटाई की वीडियो तो रोज़ वायरल होती! |
तारीफ वो बला है जिसे सुनकर बहरा खुश हो जाता है, लंगड़ा नाचने लगता है, अँधा शीशा देखने लगता है और गूंगा भी शुक्रिया बोल देता है! |
पत्नी खूबसूरत ना हो तो पति दायें-बायें देखता है! और अगर ख़ूबसूरत हो तो फिर चारों तरफ देखता है! |
तात्कालिक निबंध प्रतियोगिता में मुझे विषय मिला... "मैंने शादी क्यों की? (20 अंक)" मैंने संक्षेप में लिखा: दिमाग खराब हो गया था मेरा! (मुझे 20 में से 20 अंक मिल गए) मेरी श्रीमती को विषय मिला... मैं पत्नी क्यों बनी? (20 अंक) उसका जवाब था: किसी का दिमाग ठिकाने लगाना था! (श्रीमती जी को 20 में से 21 अंक मिले) |
आज का ज्ञान: डाइटिंग खेल नहीं चंद दिनों का ऐ दोस्त; एक सदी चाहिए कमरे को कमर होने के लिए! |
अभी-अभी पता चला है कि वैलेंटाइन और क्वारंटाइन दोनों भाई हैं! एक 14 फरवरी का होता है तो दूसरा 14 दिनों का! |