अभी-अभी एक शोध से पता चला है कि... हलवाई "समोसे" तीखे इस लिए बनाते हैं ताकि... . . . . . . . ग्राहक "जलेबी" भी लेकर जाएं! |
सोसायटी में चोरी हो गयी, सब परेशान कि किसने की होगी चोरी? तब मैंने बताया कि ये काम तो किसी चोर का ही है! |
उधार लेने के बाद आदमी "विक्रम लेंडर" हो जाता है! . . . . . . . . . रहता तो पृथ्वी पे ही है, पर संपर्क टूट जाता है! |
ताश दुनिया का अकेला खेल है जिसमें... . . . . . . . आदमी बेगम को उठा-उठा कर फेंक सकता है! |
मासूम बनना है तो पड़ोसन की नजर में बनो, घर वाली की नजर में तो हमेशा चालाक ही रहोगे! |
"हम लाये हैं तूफान से किश्ती निकाल के" इस गीत में कवि कह रहा है कि... . . . . वो बिना हेलमेट और पेपर्स के, पाँच चौराहे पार करके आया है! |
खुशवंत सिंह की 98 और राम जेठमलानी की 96 की उम्र में मौत हुई, और आचार्य बालकृष्ण को 47 साल में ही हार्टअटैक पड़ गया। समझ नही आता कि योग करूँ या मौज करूँ! |
वक्त खराब हो, तो फिर भी कट जाता है; लेकिन मोबाइल खराब हो, तो वक्त भी नहीं कटता! ज्ञान समाप्त! |
"जो तुम को हो पसंद वही बात करेंगे, तुम दिन को अगर रात कहो रात कहेंगे!" इस गीत में कवि ये संदेश दे रहा है कि... हे प्रिये... . . . . . . तुम्हारे मुँह कौन लगे? |
Challan... C से शुरू होने वाला दूसरा शब्द है जो कटता है! पहला कटने वाला शब्द है। Cake... जो आप सोच रहे हैं वो तीसरा है। |