पप्पू Hindi SMS

  • टीचर: सलमान भाई के केस से तुम्हें क्या सबक़ मिला बच्चो?<br />
पप्पू: शराब चाहे सस्ती पियो, वक़ील महँगा होना चाहिये!Upload to Facebook
    टीचर: सलमान भाई के केस से तुम्हें क्या सबक़ मिला बच्चो?
    पप्पू: शराब चाहे सस्ती पियो, वक़ील महँगा होना चाहिये!
  • टीचर: तुमने आज भी होमवर्क नहीं किया? अब तू ही बोल तुझे क्या सज़ा दूँ?<br />
पप्पू: सर, वो आखिरी बेंच पर जो लडकी बैठी है ना उसने भी होमवर्क नहीं किया है। आप हम दोनो को बाथरूम में बंद कर दो।Upload to Facebook
    टीचर: तुमने आज भी होमवर्क नहीं किया? अब तू ही बोल तुझे क्या सज़ा दूँ?
    पप्पू: सर, वो आखिरी बेंच पर जो लडकी बैठी है ना उसने भी होमवर्क नहीं किया है। आप हम दोनो को बाथरूम में बंद कर दो।
  • टीचर: तुम सब से ज्यादा किससे नफरत करते हो?<br />
पप्पू: राजा राम मोहन राय से।<br />
टीचर: वो क्यों?<br />
पप्पू: उन्होंने ही बाल विवाह बँद करवाया था वरना हम भी आज बीवी बच्चे वाले होते।Upload to Facebook
    टीचर: तुम सब से ज्यादा किससे नफरत करते हो?
    पप्पू: राजा राम मोहन राय से।
    टीचर: वो क्यों?
    पप्पू: उन्होंने ही बाल विवाह बँद करवाया था वरना हम भी आज बीवी बच्चे वाले होते।
  • संता: और बेटा तुम्हारा इम्तिहान कैसा हुआ?<br />
पप्पू: उन्होंने ऐसे सवाल पूछे जो मुझे पता ही नहीं थे।<br />
संता: तो...<br />
पप्पू: तो मैंने भी ऐसे जवाब लिख दिए जो उनको नहीं पता होंगे।Upload to Facebook
    संता: और बेटा तुम्हारा इम्तिहान कैसा हुआ?
    पप्पू: उन्होंने ऐसे सवाल पूछे जो मुझे पता ही नहीं थे।
    संता: तो...
    पप्पू: तो मैंने भी ऐसे जवाब लिख दिए जो उनको नहीं पता होंगे।
  • टीचर: 900 चूहे खा कर बिल्ली हज को चली। उदाहरण के साथ समझाओ।<br />
पप्पू: राहुल गाँधी 56 दिन की थाईलैंड यात्रा के बाद केदारनाथ में पूजा करने गए।Upload to Facebook
    टीचर: 900 चूहे खा कर बिल्ली हज को चली। उदाहरण के साथ समझाओ।
    पप्पू: राहुल गाँधी 56 दिन की थाईलैंड यात्रा के बाद केदारनाथ में पूजा करने गए।
  • संता: बेटा तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ?<br />
पप्पू: पापा 70%<br />
संता: पर तुम्हारे रिपोर्ट कार्ड में तो 35% लिखा हुआ है।<br />
पप्पू: पापा बाकी 35% सब्सिडी मे आएगा।Upload to Facebook
    संता: बेटा तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ?
    पप्पू: पापा 70%
    संता: पर तुम्हारे रिपोर्ट कार्ड में तो 35% लिखा हुआ है।
    पप्पू: पापा बाकी 35% सब्सिडी मे आएगा।
  • टीचर: सबसे ज्यादा इज्ज़त किसके पास है?<br />
पप्पू: सर, प्रेम चोपड़ा, शक्ति कपूर और रंजीत के पास।<br />
टीचर: कैसे?<br />
पप्पू: सर, सबसे ज्यादा इज्ज़त इन्हीं लोगों ने लूट रखी है।Upload to Facebook
    टीचर: सबसे ज्यादा इज्ज़त किसके पास है?
    पप्पू: सर, प्रेम चोपड़ा, शक्ति कपूर और रंजीत के पास।
    टीचर: कैसे?
    पप्पू: सर, सबसे ज्यादा इज्ज़त इन्हीं लोगों ने लूट रखी है।
  • पप्पू कक्षा में अपने हाथ पर लिख रहा था।
    टीचर: पप्पू, यह हाथ पर क्यों लिख रहे हो?
    पप्पू: टीचर वो फेसबुक पे स्टेटस डालना है, बाद में याद नहीं रहता।
  • परीक्षा हॉल में टीचर पप्पू से, `पप्पू, अभी तक तुमने सवाल हल क्यों नहीं किये?`<br />
पप्पू: जी, अभी तक मुझे नक़ल करने का मौका ही नहीं मिला।Upload to Facebook
    परीक्षा हॉल में टीचर पप्पू से, "पप्पू, अभी तक तुमने सवाल हल क्यों नहीं किये?"
    पप्पू: जी, अभी तक मुझे नक़ल करने का मौका ही नहीं मिला।
  • केमिस्ट्री की कक्षा में:<br />
टीचर: पानी का फॉर्मूला बताओ।<br />
पप्पू: H2O + MgCl2 + CaSO4 + AlCl3 + NaOH + KOH + HNO3 + HCl + CO2<br />
टीचर: ये उत्तर गलत है।<br />
पप्पू: मैडम, ये नाले का पानी है।Upload to Facebook
    केमिस्ट्री की कक्षा में:
    टीचर: पानी का फॉर्मूला बताओ।
    पप्पू: H2O + MgCl2 + CaSO4 + AlCl3 + NaOH + KOH + HNO3 + HCl + CO2
    टीचर: ये उत्तर गलत है।
    पप्पू: मैडम, ये नाले का पानी है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT