पप्पू: यह देखो मेरा नया iPhone 6 गर्लफ्रेंड: ओ जानू, मुझे भी दिला दो। पप्पू: तुम iPhone 6 रख कर क्या करोगी? करनी तो तुमने Miss Call ही होती है। |
टीचर: इंसान वो है जो दूसरों के काम आये। पप्पू: लेकिन टीचर, परीक्षा के समय न तो आप खुद इंसान बनती हो न दूसरों को इंसान बनने देती हो। |
पप्पू अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रेस्त्रां में गया तो गर्लफ्रेंड ने कहा, "मुझे बर्गर खाना है।" पप्पू गया और बर्गर ले आया। गर्लफ्रेंड: थैंक्स! पप्पू: सिर्फ थैंक्स! गर्लफ्रेंड: अच्छा और क्या चाहिए? पप्पू: चुपचाप आधा बर्गर दे दे नहीं तो आँख फोड़ दूंगा। |
टीचर: बस के ड्राइवर और कंडक्टर के बीच क्या फर्क है? पप्पू: कंडक्टर सोया तो किसी का टिकट नहीं कटेगा और ड्राइवर सोया तो सबका टिकट कट जायेगा। |
टीचर: एक बाइक पे कितने आदमी बैठ सकते हैं? पप्पू: 13 आदमी। टीचर: वो कैसे? पप्पू: 1 चालक और 2 छक्के! |
बंटी: यार क्या कोई कार्ड देखकर भी भविष्यवाणी कर सकता है? पप्पू: हाँ, बिल्कुल कर सकता है। बंटी: कौन? पप्पू: मेरी माँ, वो मेरा रिपोर्ट कार्ड देखते ही बता देती हैं कि पापा के आते ही मेरी क्या हालत होने वाली है। |
टीचर: "रामस्वरूप बीमार हुआ फलस्वररूप मर गया।" सब लोग इसका अंग्रेजी में अनुवाद करो। पप्पू: टीचर, अगर 'रामस्वरूप' बीमार था तो 'फलस्वरूप' क्यों मरा? टीचर: मूर्ख इसका मतलब है 'रामस्वरूप' बीमार हुआ 'परिणामस्वरुप' मर गया। पप्पू: लो अब कोई तीसरा मर गया। |
पप्पू: पापा एक बात बतानी है आपको। संता: क्या? पप्पू: मैंने फेसबुक पर लडकियों के नाम से 10 जाली आईडी बना रखी हैं। संता: तो मुझे क्यों बता रहा है नालायक? पप्पू: वो जिसे आप बार-बार फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज रहे हैं वो मेरी ही जाली आईडी है पापा। |
संता (पप्पू को डांटते हुए): तुम निहायत आलसी हो, कुछ करना ही नहीं चाहते। जानते हो जब मैं तुम्हारी उम्र का था तो एक स्टोर में मैंने 500 रूपये महीने की नौकरी की थी, और कुछ दिन बाद मैं उस स्टोर का मालिक बन गया था। पप्पू: आजकल यह संभव नहीं पापा, अब तो सब स्टोरों में पैसे का हिसाब - किताब रखा जाता है और आज-कल तो हर स्टोर में कैमरे भी लगे हुए हैं। |
पप्पू (एक लड़की से): तुम्हारा नाम क्या है? लड़की: क्यों बताऊं? मैं तुम्हें जानती तक नहीं। पप्पू: मत बताओ, मैं कौन-सा तुम्हें अपनी बीएमडब्ल्यू में बिठा रहा हूँ। लड़की: गुड्डी, बी.कॉम सेकंड इयर। सामने वाली गली में सीधे हाथ की तरफ चौथे नंबर पर घर है मेरा - 32/बी। घर में एक छोटा भाई और मम्मी-पापा हैं। ट्यूशन का टाइम शाम 6 से 8। पप्पू: ओके, जिस दिन बीएमडब्ल्यू खरीद लूंगा, उस दिन जरूर बिठाऊंगा। |