पप्पू बैंक में जाकर सो गया। जब उससे इसका कारण पूछा गया तो वो बोला,"मैंने अखबार में विज्ञापन पढ़ा था कि इस बैंक में 'सोने पर लोन' मिलता है।" |
बंटी: तुम्हारा कुत्ता बहुत शरारती है, क्या तुम इसे ठीक नहीं कर सकते? पप्पू: यार धैर्य रखो, याद नहीं तुम्हें ठीक करने में मुझे कितने दिन लगे थे। |
पप्पू: तुम शादी के बाद अपने लिए अलग घर तो नहीं मांगोगी ना? लड़की: नहीं, मैं ऐसी लड़की नहीं, तुम अपनी माँ को अलग घर दिला देना। |
लड़की: कल मैं तुम्हारे लिए राखी लेकर आई थी, तुमने बंधवाई क्यों नहीं? पप्पू: अगर कल मैं तुम्हारे लिए मंगलसूत्र लेकर आऊं तो पहन लेगी क्या, बड़ी आई बात करती हैं? |
पप्पू: अगर मैं इस साल भी फेल हो गया तो मैं आत्महत्या कर लूँगा। संता: खबरदार! ऐसा किया तो, मैं तुझे जान से मार दूंगा। |
गर्लफ्रेंड: आज मेरे पापा ने मुझे तुम्हारे साथ बाइक पे जाते हुए देख लिया। पप्पू: तो क्या बोले वो? गर्लफ्रेंड: बस की टिकेट के पैसे वापस ले लिये, बहुत सख्त हैं हमारे घरवाले। |
अध्यापिका: एक ऐसा वाक्य बताओ जिसमें, उर्दू, हिंदी, पंजाबी और इंग्लिश का सही प्रयोग हुआ हो? पप्पू: इश्क दी गली विच नो एंट्री। |
पप्पू: पापा अगर आपको रास्ते में 100 और 50 रुपये का नोट मिले तो आप कौन सा नोट उठाओगे? संता: 100 का। पप्पू: बस इसीलिए तो आप पे चुट्कुले बनते हैं, दोनों भी तो उठा सकते हो। |
संता: बेटा कभी शराब मत पीना, वर्ना वो जो दो लोग जा रहे हैं वो तुम्हे चार नज़र आयेंगे। पप्पू: लेकिन पापा वो तो एक आदमी है। |
शिक्षिका पप्पू से, "पांडवों के नाम बताओ?" पप्पू: एक भीम था, एक भीम का बड़ा भाई था, एक छोटा भाई था, एक और छोटा भाई था और आखिरी वाले का नाम मैं भूल गया। |