पहेली Hindi SMS

  • दो अंगुल की है सड़क,<br/>
उस पर रेल चले बेधड़क,<br/>
लोगों के हैं काम आती,<br/>
समय पड़े तो खाक बनाती।Upload to Facebook
    दो अंगुल की है सड़क,
    उस पर रेल चले बेधड़क,
    लोगों के हैं काम आती,
    समय पड़े तो खाक बनाती।
  • लाल डिबिया में हैं पीले खाने;<br/>
खानों में मोती के दाने!Upload to Facebook
    लाल डिबिया में हैं पीले खाने;
    खानों में मोती के दाने!
  • वह कौन सी चीज़ है जिसका रंग काला है, वह उजाले में तो नजर आती है परन्तु अंधरे में दिखाई नहीं पड़ती? 

Upload to Facebook
    वह कौन सी चीज़ है जिसका रंग काला है, वह उजाले में तो नजर आती है परन्तु अंधरे में दिखाई नहीं पड़ती?
  • कमर कसकर बुढ़िया रानी, रोज सवेरे चलती है;<br/>
सारे घर में घूम-घूमकर साफ-सफाई करती है।Upload to Facebook
    कमर कसकर बुढ़िया रानी, रोज सवेरे चलती है;
    सारे घर में घूम-घूमकर साफ-सफाई करती है।
  • चौकी पर बैठी एक रानी, सिर पर आग बदन में पानी!<br/>
बुझोगे या याद आ गयी नानी?Upload to Facebook
    चौकी पर बैठी एक रानी, सिर पर आग बदन में पानी!
    बुझोगे या याद आ गयी नानी?
  • गोल है पर गेंद नहीं, पूँछ है पर पशु नहीं।<br/>
पूंछ पकड़कर खेलें बच्चे, फिर भी मेरे आंसू न निकलते!Upload to Facebook
    गोल है पर गेंद नहीं, पूँछ है पर पशु नहीं।
    पूंछ पकड़कर खेलें बच्चे, फिर भी मेरे आंसू न निकलते!
  • ऊँट की बैठक, हिरन सी तेज चाल । वो कौन सा जानवर जिसके पूँछ न बाल!Upload to Facebook
    ऊँट की बैठक, हिरन सी तेज चाल । वो कौन सा जानवर जिसके पूँछ न बाल!
  • ऐसा कौन सा प्रश्न है जिसका उत्तर हाँ या नहीं हो सकता है?cUpload to Facebook
    ऐसा कौन सा प्रश्न है जिसका उत्तर हाँ या नहीं हो सकता है?c
  • मान लीजिये आप बस में 20 सवारियों के साथ सफर कर रहे हैं।<br/>
पहले स्टैंड पे 12 उतरी और 14 सवारियां चढ़ी<br/>
दूसरे स्टैंड पे 15 उतरी और 20 सवारियां चढ़ी<br/>
अगले स्टैंड पे 10 उतरी और 3 सवारियां चढ़ी<br/>
अब यह बताओ कि बस में कितनी सवारियां सफर कर रही हैं?Upload to Facebook
    मान लीजिये आप बस में 20 सवारियों के साथ सफर कर रहे हैं।
    पहले स्टैंड पे 12 उतरी और 14 सवारियां चढ़ी
    दूसरे स्टैंड पे 15 उतरी और 20 सवारियां चढ़ी
    अगले स्टैंड पे 10 उतरी और 3 सवारियां चढ़ी
    अब यह बताओ कि बस में कितनी सवारियां सफर कर रही हैं?
  • ऐसा कौन सा कागज़ है जो है तो आपका लेकिन अगर उस पर आपके हस्ताक्षर हों तो वो अमाननीय हो जायेगा।Upload to Facebook
    ऐसा कौन सा कागज़ है जो है तो आपका लेकिन अगर उस पर आपके हस्ताक्षर हों तो वो अमाननीय हो जायेगा।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT