दो अंगुल की है सड़क, उस पर रेल चले बेधड़क, लोगों के हैं काम आती, समय पड़े तो खाक बनाती। |
लाल डिबिया में हैं पीले खाने; खानों में मोती के दाने! |
वह कौन सी चीज़ है जिसका रंग काला है, वह उजाले में तो नजर आती है परन्तु अंधरे में दिखाई नहीं पड़ती? |
कमर कसकर बुढ़िया रानी, रोज सवेरे चलती है; सारे घर में घूम-घूमकर साफ-सफाई करती है। |
चौकी पर बैठी एक रानी, सिर पर आग बदन में पानी! बुझोगे या याद आ गयी नानी? |
गोल है पर गेंद नहीं, पूँछ है पर पशु नहीं। पूंछ पकड़कर खेलें बच्चे, फिर भी मेरे आंसू न निकलते! |
ऊँट की बैठक, हिरन सी तेज चाल । वो कौन सा जानवर जिसके पूँछ न बाल! |
ऐसा कौन सा प्रश्न है जिसका उत्तर हाँ या नहीं हो सकता है?c |
मान लीजिये आप बस में 20 सवारियों के साथ सफर कर रहे हैं। पहले स्टैंड पे 12 उतरी और 14 सवारियां चढ़ी दूसरे स्टैंड पे 15 उतरी और 20 सवारियां चढ़ी अगले स्टैंड पे 10 उतरी और 3 सवारियां चढ़ी अब यह बताओ कि बस में कितनी सवारियां सफर कर रही हैं? |
ऐसा कौन सा कागज़ है जो है तो आपका लेकिन अगर उस पर आपके हस्ताक्षर हों तो वो अमाननीय हो जायेगा। |