डूबना है तो समुद्र में जा के डुबो; किनारों पर क्या रखा है; प्यार करना है तो बाहों में आ के करो; किनारों पर क्या रखा है। |
तुझे दिल से जुदा कभी होने नहीं देंगे; हाथ हमारा कभी छोड़ने नहीं देंगे; तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है कि; हम मर भी जायें पर तुझे रोने नहीं देंगे। |
बिना देखे उसका हाल बता सकता हूँ; बिना देखे उसकी तस्वीर बना सकता हूँ; मेरी मोहब्बत में इतनी ताक़त है कि; उसकी आँखों के आँसू अपनी आँख से गिरा सकता हूँ। |
आँखें तो प्यार में दिल की जुबान होती है; चाहत तो सदा बेजुबान होती है; प्यार में दर्द भी मिले तो क्या घबराना; सुना है दर्द से चाहत और जवान होती है। |
कर जाते हैं शरारत क्योंकि थोड़े शैतान हैं हम; कर देते हैं ग़लती क्योंकि इंसान हैं हम; ना लगाना हमारी बातों को क़भी दिल से; आपको तो पता है ना कितने नादान हैं हम। |
इस दिल से उसको भुला नहीं सकते; ऐसा क्यों है ये बता नहीं सकते; मुश्किल तो ये है कि वो यकीन नहीं करते; और अफ़सोस, हम दिल चीर कर दिखा नहीं सकते। |
रुलाना सबको आता है; हँसाना किसी-किसी को आता है; रुला के जो मना ले वो सच्चा यार है; और जो रुला के ख़ुद भी आंसू बहाये, वो आपका सच्चा प्यार है। |
अगर वो अपनी मोहब्बत हमें बना लें; हम उनका हर ख्वाब अपनी पलकों पे सजा लें; करेगी कैसे मौत हमें उनसे जुदा; अगर वो हमें अपनी रूह में बसा लें। |
नजर ने नजर से मुलाक़ात कर ली; रहे दोनों एक दम खामोश पर फिर भी बात कर ली; कुछ समय बाद मोहब्बत की फ़िज़ा को तब जाना; जब खुद को अकेला पाया और तब मेरी इन आँखों ने रो-रो के बात कर ली। |
होंठों पे दिल के तराने नहीं आते; साहिल पे समंदर के फ़साने नहीं आते; नींद में भी खुल उठती हैं पलकें; आँखों को ख्वाब छुपाने नहीं आते। |