कुछ इस तरह से हम नजदीक आ चुके हैं; खुद को तेरे वजूद का हिस्सा बना चुके हैं; अब तो हमारे दर्द की कोई दुआ करो; हम तो तुम्हें अपना मसीहा बना चुके हैं। |
ना पूछो हाल मुझसे धड़कनो की रफ़्तार का; असर आज भी है आँखों में मेरे दीदार का; लिख दिया है अपना अफसाना लफ्ज़ो में तुझको; सुन लो मेरी आवाज में एक नगमा प्यार का! |
दिल तोड़ने वालों को सजा क्यों नहीं मिलती; हर किसी को प्यार में सफलता क्यों नहीं मिलती; लोग कहते हैं इश्क तो बीमारी है; तो फिर मेडिकल स्टोर में इसकी दवा क्यों नहीं मिलती। |
'प्यार' सभी करते हैं; मगर; कोई दिल से करता है; तो; कोई दिमाग से करता है। |
तुम्हारा नाम फूल रखूं तो बिखर जाओगे; दिल रखूं तो टूट जाओगे; चलो बिजली रखता हूँ; छोड़ कर जाओगे तो एक घंटे बाद वापस आ जाओगे। |
महफ़िल कभी उदास नहीं होती; प्यार की मंजिल इतनी पास नहीं होती; होता है कभी-कभी ऐसा भी जिंदगी में; मिल जाते हैं वो भी जिनकी कभी तलाश नहीं होती। |
किसी को दिल का दिवाना पसंद है; किसी को दिल का नजराना पसंद है; औरों की पसंद तो हमें पता नहीं; हमें तो आपका मुस्कुराना पसंद है। |
नजरों से नजरों का टकराव होता है; हर मोड़पर किसी का इंतज़ार होता है; दिल रोता है जख्म हँसते हैं; इसी का नाम ही प्यार होता है। |
बरसों गुजर गए रोकर नहीं देखा; आँखों में नींद थी सोकर नहीं देखा; वो क्या जाने दर्द-ऐ-मोहब्बत क्या है; जिसने कभी किसी का होकर नहीं देखा। |
करो अगर प्यार तो धोखा मत देना; चाहने वालों को दर्द का तोहफा मत देना; आपकी याद में दिल से रोता हो जो वो; प्यार में उसको कभी धोखा मत देना। |