विवाहित Hindi SMS

  • गुरु जी ने सिखाया था कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं!</br>
मगर जब पत्नी ने खाना परोसकर पूछा, `कैसा बना है?`</br>
उस समय सत्य परेशान भी हुआ और पराजित भी!Upload to Facebook
    गुरु जी ने सिखाया था कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं!
    मगर जब पत्नी ने खाना परोसकर पूछा, "कैसा बना है?"
    उस समय सत्य परेशान भी हुआ और पराजित भी!
  • पति के घर से बाहर निकलते ही पत्नी बोली, `भगवान के हाथ जोड़कर घर से निकला करो, सारे काम अच्छे होंगे!` </br>
पति: मैं नहीं मानता, शादी वाले दिन भी हाथ जोड़कर ही निकला था!Upload to Facebook
    पति के घर से बाहर निकलते ही पत्नी बोली, "भगवान के हाथ जोड़कर घर से निकला करो, सारे काम अच्छे होंगे!"
    पति: मैं नहीं मानता, शादी वाले दिन भी हाथ जोड़कर ही निकला था!
  • कुछ लोग धन के नाम पर लड़ते हैं तो कुछ जाति और धर्म के नाम पर!</br>
सिर्फ पति-पत्नी ही हैं जो निस्वार्थ भाव से बेवजह लड़ते हैं!Upload to Facebook
    कुछ लोग धन के नाम पर लड़ते हैं तो कुछ जाति और धर्म के नाम पर!
    सिर्फ पति-पत्नी ही हैं जो निस्वार्थ भाव से बेवजह लड़ते हैं!
  • बीवियाँ कितना भी 'बादाम' खा लें!<br/>
'पिस्ता' पति ही है!Upload to Facebook
    बीवियाँ कितना भी 'बादाम' खा लें!
    'पिस्ता' पति ही है!
  • कितना मिलता जुलता नाम है - गुमशुदा और शादीशुदा!<br/>
गुमशुदा घर से गुम हो जाते हैं!<br/>
शादीशुदा घर में ही गुम हो जाते हैं!Upload to Facebook
    कितना मिलता जुलता नाम है - गुमशुदा और शादीशुदा!
    गुमशुदा घर से गुम हो जाते हैं!
    शादीशुदा घर में ही गुम हो जाते हैं!
  • घर में पति के विचार को उतनी ही जगह मिलती है जितनी खाने की थाली में रखे हुए आचार को!Upload to Facebook
    घर में पति के विचार को उतनी ही जगह मिलती है जितनी खाने की थाली में रखे हुए आचार को!
  • कोई भी पति, अपनी पत्नी को खुश तो रख सकता है लेकिन...</br>
चुप नहीं रख सकता!Upload to Facebook
    कोई भी पति, अपनी पत्नी को खुश तो रख सकता है लेकिन...
    चुप नहीं रख सकता!
  • चायपत्ती और पति में क्या समानता  है?</br>
दोनों के भाग्य में जलना और उबलना ही लिखा है!Upload to Facebook
    चायपत्ती और पति में क्या समानता है?
    दोनों के भाग्य में जलना और उबलना ही लिखा है!
  • पत्नी: आप मुझे बार-बार सॉरी मत बोला करो!</br>
पति: क्यों?</br>
पत्नी: क्योंकि मेरा लड़ने का सारा मूड ख़राब हो जाता है!Upload to Facebook
    पत्नी: आप मुझे बार-बार सॉरी मत बोला करो!
    पति: क्यों?
    पत्नी: क्योंकि मेरा लड़ने का सारा मूड ख़राब हो जाता है!
  • पत्नी: मुझे समझदार आदमी से शादी करनी चाहिए थी!</br>
पति: समझदार आदमी कभी शादी नहीं करेगा।</br>
पत्नी: बस!  मुझे बस इतना ही साबित करना था!Upload to Facebook
    पत्नी: मुझे समझदार आदमी से शादी करनी चाहिए थी!
    पति: समझदार आदमी कभी शादी नहीं करेगा।
    पत्नी: बस! मुझे बस इतना ही साबित करना था!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT