शराबी Hindi SMS

  • आज का ज्ञान:<br/>
अपने अतीत के बारे में मत विचार करो बल्कि भविष्य के बारे में सोचो।<br/>
.<br/>
.<br/>
.<br/>
.<br/>
.<br/>
.<br/>
.<br/>
.<br/>
.<br/>
.<br/>
मतलब पिछली रात के Hangover के बारे में मत विचार करो, आज शाम को कहाँ बैठना है इस के बारे में सोचो।Upload to Facebook
    आज का ज्ञान:
    अपने अतीत के बारे में मत विचार करो बल्कि भविष्य के बारे में सोचो।
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    मतलब पिछली रात के Hangover के बारे में मत विचार करो, आज शाम को कहाँ बैठना है इस के बारे में सोचो।
  • मैंने एक सर्वे किया, लोगों से पूछा कि बताओ 15 अगस्त को क्या है?<br/>
93% लोग बोले 'Dry Day' है,<br/><br/>

बहुत शर्म की बात है... आओ हम मिलकर बाकी 7% लोगों को भी यह बात समझाएं।Upload to Facebook
    मैंने एक सर्वे किया, लोगों से पूछा कि बताओ 15 अगस्त को क्या है?
    93% लोग बोले 'Dry Day' है,

    बहुत शर्म की बात है... आओ हम मिलकर बाकी 7% लोगों को भी यह बात समझाएं।
  • पूरा दिन गुजर गया, ना तो किसी ने बियर के लिए बुलाया, ना ही दारू पीने की दावत दी।<br/>
कैसा फ्रेंडशिप डे था ये?Upload to Facebook
    पूरा दिन गुजर गया, ना तो किसी ने बियर के लिए बुलाया, ना ही दारू पीने की दावत दी।
    कैसा फ्रेंडशिप डे था ये?
  • शराबी ने ठेके का दरवाज़ा खटखटाया।
    ठेके वाला: क्या है?
    शराबी: दारू है?
    ठेके वाला: चल भाग साले... रात के 2 बजे हैं।
    शराबी: कामचोर साले, तू सुप्रीम कोर्ट से बङा है क्या? जब वो रात को जाग कर काम कर सकती है तो तू क्यों नही?
  • एक प्रेमी जोड़ा पार्क में बैठा बातें कर रहा था।<br/>
लड़का: जानू, मुझे तुम्हारी आँखो मे सारा शहर नजर आता है।<br/>
तभी वहाँ एक शराबी आकर बोला,<br/>
`भाई, देखना कि दारू चैकिंग नाका कहाँ लगा है आज?`Upload to Facebook
    एक प्रेमी जोड़ा पार्क में बैठा बातें कर रहा था।
    लड़का: जानू, मुझे तुम्हारी आँखो मे सारा शहर नजर आता है।
    तभी वहाँ एक शराबी आकर बोला,
    "भाई, देखना कि दारू चैकिंग नाका कहाँ लगा है आज?"
  • गमों को बेचकर थोड़ी खुशियां उधार लाया हूँ;<br/>
आओ मेरे दोस्तों मैं बोतल खरीद लाया हूँ।<br/>
~ शराबी शायरUpload to Facebook
    गमों को बेचकर थोड़ी खुशियां उधार लाया हूँ;
    आओ मेरे दोस्तों मैं बोतल खरीद लाया हूँ।
    ~ शराबी शायर
  • शराब एक गुण अनेक:<br/>
शराबी आदमी को 'अंग्रेजी' बोलनी आ जाती है;<br/>
शराबी आदमी डांस में एक्सपर्ट हो जाता है;<br/>
शराबी आदमी की दोस्ती गहरी हो जाती है;<br/>
और सबसे बढ़कर शराबी आदमी बीवी से भी आँख मिलाकर बात कर सकता है।Upload to Facebook
    शराब एक गुण अनेक:
    शराबी आदमी को 'अंग्रेजी' बोलनी आ जाती है;
    शराबी आदमी डांस में एक्सपर्ट हो जाता है;
    शराबी आदमी की दोस्ती गहरी हो जाती है;
    और सबसे बढ़कर शराबी आदमी बीवी से भी आँख मिलाकर बात कर सकता है।
  • सामाजिक भेदभाव का सबसे बढ़िया उदाहरण:<br/>
मिसेज़ ओबेराय के पति रोज 'ड्रिंक'  करते हैं।<br/>
सरला के पति रोज 'शराब' पीते हैं।<br/>
जमुना (कामवाली) का पति रोज 'दारू' पीता है।Upload to Facebook
    सामाजिक भेदभाव का सबसे बढ़िया उदाहरण:
    मिसेज़ ओबेराय के पति रोज 'ड्रिंक' करते हैं।
    सरला के पति रोज 'शराब' पीते हैं।
    जमुना (कामवाली) का पति रोज 'दारू' पीता है।
  • शराबी संघ का कहना है कि वो 'Digital India' तभी सफल मानेंगे जब दारु Snapdeal से खरीद सकें और खाली बोतल OLX पर बेंच सकें।Upload to Facebook
    शराबी संघ का कहना है कि वो 'Digital India' तभी सफल मानेंगे जब दारु Snapdeal से खरीद सकें और खाली बोतल OLX पर बेंच सकें।
  • कल ही तो तौबा की मैंने शराब से;<br/>
कमबख्त मौसम आज फिर बेईमान हो गया।Upload to Facebook
    कल ही तो तौबा की मैंने शराब से;
    कमबख्त मौसम आज फिर बेईमान हो गया।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT