आज का ज्ञान: अपने अतीत के बारे में मत विचार करो बल्कि भविष्य के बारे में सोचो। . . . . . . . . . . मतलब पिछली रात के Hangover के बारे में मत विचार करो, आज शाम को कहाँ बैठना है इस के बारे में सोचो। |
मैंने एक सर्वे किया, लोगों से पूछा कि बताओ 15 अगस्त को क्या है? 93% लोग बोले 'Dry Day' है, बहुत शर्म की बात है... आओ हम मिलकर बाकी 7% लोगों को भी यह बात समझाएं। |
पूरा दिन गुजर गया, ना तो किसी ने बियर के लिए बुलाया, ना ही दारू पीने की दावत दी। कैसा फ्रेंडशिप डे था ये? |
शराबी ने ठेके का दरवाज़ा खटखटाया। ठेके वाला: क्या है? शराबी: दारू है? ठेके वाला: चल भाग साले... रात के 2 बजे हैं। शराबी: कामचोर साले, तू सुप्रीम कोर्ट से बङा है क्या? जब वो रात को जाग कर काम कर सकती है तो तू क्यों नही? |
एक प्रेमी जोड़ा पार्क में बैठा बातें कर रहा था। लड़का: जानू, मुझे तुम्हारी आँखो मे सारा शहर नजर आता है। तभी वहाँ एक शराबी आकर बोला, "भाई, देखना कि दारू चैकिंग नाका कहाँ लगा है आज?" |
गमों को बेचकर थोड़ी खुशियां उधार लाया हूँ; आओ मेरे दोस्तों मैं बोतल खरीद लाया हूँ। ~ शराबी शायर |
शराब एक गुण अनेक: शराबी आदमी को 'अंग्रेजी' बोलनी आ जाती है; शराबी आदमी डांस में एक्सपर्ट हो जाता है; शराबी आदमी की दोस्ती गहरी हो जाती है; और सबसे बढ़कर शराबी आदमी बीवी से भी आँख मिलाकर बात कर सकता है। |
सामाजिक भेदभाव का सबसे बढ़िया उदाहरण: मिसेज़ ओबेराय के पति रोज 'ड्रिंक' करते हैं। सरला के पति रोज 'शराब' पीते हैं। जमुना (कामवाली) का पति रोज 'दारू' पीता है। |
शराबी संघ का कहना है कि वो 'Digital India' तभी सफल मानेंगे जब दारु Snapdeal से खरीद सकें और खाली बोतल OLX पर बेंच सकें। |
कल ही तो तौबा की मैंने शराब से; कमबख्त मौसम आज फिर बेईमान हो गया। |