चाँद ने चाँदनी बिखेरी है; तारों ने आसमां को सजाया है; लेकर तोहफा अमन और प्यार का; देखो सवर्ग से कोई फरिश्ता आया है। मेर्री क्रिसमस! |
खुद से क्या मांगू तेरे वास्ते; सदा खुशियां हो तेरे रास्ते; हंसी तेरे चेहरे पे रहे इस तरह; खुशबू फूल का साथ निभाती है जिस तरह। मेर्री क्रिसमस! |
क्रिसमस का यह प्यारा त्योहार जीवन में लाए खुशियाँ आपार; सांता क्लॉज़ आए आपके दवार; शुभकामना हमारी करें स्वीकार। मेर्री क्रिसमस! |
आशा सबसे कीमती मोती है; यही तो जीवन की ज्योति है; इसके बिना सब अधूरा है क्योंकि; सफलता आशा से ही तो मिलती है। गुड लक! |
जितने हैं आसमान में सितारे; उतनी जिंदगी हो तेरी; किसी की बुरी नजर न लगे; हर कामयाबी कदम चूमें तेरी; आज दिन है दिल से दुआ देने का; तू सदा खुश रहे ये ही इल्तिजा है मेरी। |
फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा; सितारों के आँगन में हो घर तेरा; दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को; कि तुझसे भी खूबसूरत हो मुक़द्दर तेरा। तह-ए-दिल से बहुत सारी शुभकामनाएं! |
खुदा हर नजर से बचाए आपको; चाँद सितारों से ज्यादा सजाए आपको; दुःख क्या होता है ये कभी पता न चले; खुदा जिंदगी में इतना हँसाए आपको। |
भीगे मौसम की खुशबु हवाओं में हो; आपके साथ का एहसास इन फिजाओं में हो; यूहीं सदा रहे आपके होंठो पे मुस्कुराहट; इतना असर मेरी दुआओं में हो। |
ये दुनिया एक छोटा सा ख्वाब है; जियो अपनी जिंदगी ऐसे; जैसे जी रहा गुलाब है; रहकर साथ आप कांटो के भी; मुस्कुराओ हमेशा जैसे मुस्कुराता गुलाब है। |
भीगे मौसम की खुशबु हवाओं में है; आपके साथ का एहसास इन फिजाओं में है; यूहीं सदा रहे आपके होंठो पर मुस्कुराहट; इतना असर तो मेरी दुआओं में है। |