सफलता- असफलता Hindi Quotes

  • जीवन में असफल हुए कई लोग वे होते हैं जिन्हें इस बात का आभास नहीं होता कि जब उन्होंने हार मान ली तो वे सफलता के कितने करीब थे।
    ~ Thomas A. Edison
  • हमारी सबसे बड़ी कमजोरी हार मान लेना है, सफल होने का सबसे निश्चित तरीका है हमेशा एक और बार प्रयास करना।Upload to Facebook
    हमारी सबसे बड़ी कमजोरी हार मान लेना है, सफल होने का सबसे निश्चित तरीका है हमेशा एक और बार प्रयास करना।
    ~ Thomas A. Edison
  • हमें कई बार पराजित होना पड़ सकता है लेकिन हमें हार नहीं माननी चहिये।
    ~ Maya Angelou
  • हद से ज्यादा मुश्किलों को एक तारीफ की तरह माना चाहिए, क्योंकि यह एक संकेत है कि क्या आपकी आत्मा अगले पायदान पर पहुँचने के लिए तैयार है या नही?
    ~ Author Unknown
  • ​अगर ​आपको ​लगता है कि लक्ष्य हांसिल नही हो पाएगा तो लक्ष्य को नही अपने प्रयासों को बादलो।Upload to Facebook
    ​अगर ​आपको ​लगता है कि लक्ष्य हांसिल नही हो पाएगा तो लक्ष्य को नही अपने प्रयासों को बादलो।
    ~ Author Unknown
  • यदि तुम्हें अपने चुने हुए मार्ग पर विश्वास है और इस पर चलने का साहस और मार्ग की हर कठिनाई को जीतने की हिम्मत है तो आपकी जीत निश्चित है।Upload to Facebook
    यदि तुम्हें अपने चुने हुए मार्ग पर विश्वास है और इस पर चलने का साहस और मार्ग की हर कठिनाई को जीतने की हिम्मत है तो आपकी जीत निश्चित है।
    ~ Dheerubhai Ambani
  • ​वे लोग जिनका लक्ष्य स्पष्ट और लिखित होता है, उन लोगों की तुलना में जल्दी सफलता हाँसिल कर लेते है। जिन्होंने इसके बारे में कल्पना नही की।
    ~ Brian Tracy
  • कुछ लोग सफल होते है क्योंकि उनकी तकदीर में लिखा होता है, लेकिन कुछ लोग इस लिए सफल  होते है क्योंकि वे इसके लिए है।Upload to Facebook
    कुछ लोग सफल होते है क्योंकि उनकी तकदीर में लिखा होता है, लेकिन कुछ लोग इस लिए सफल होते है क्योंकि वे इसके लिए है।
    ~ Author Unknown
  • ​हममें से ज्यादातर लोग जितना सपने में भी नहीं सोच सकते उससे कहीं अधिक साहस रखते है।Upload to Facebook
    ​हममें से ज्यादातर लोग जितना सपने में भी नहीं सोच सकते उससे कहीं अधिक साहस रखते है।
    ~ Dale Carnegie
  • ​जिसने निश्चय कर लिया, उसके लिए केवल करना शेष रह जाता है​​​।Upload to Facebook
    ​जिसने निश्चय कर लिया, उसके लिए केवल करना शेष रह जाता है​​​।
    ~ Italian Proverb