जीवन में छोटी-छोटी चीज़ों का आनंद लीजिये, क्योंकि एक दिन जब आप पीछे मुड़ कर देखेंगे तो यह छोटी-छोटी चीज़ें भी आपको बड़ी लगेंगी। सुप्रभात! |
ज़िंदगी जीने का मकसद ख़ास होना चाहिए; और अपने आप में हमेशा विश्वास होना चाहिए; जीवन में खुशियों की कमी नहीं है दोस्तो; बस खुशियों को मनाने का अंदाज़ होना चाहिए। सुप्रभात! |
ज़िंदगी हसीन है इससे प्यार करो; हर रात की नयी सुबह का इंतज़ार करो; वो पल भी आएगा जिसका आपको इंतज़ार है; बस अपने रब पर भरोसा और वक़्त पर ऐतबार करो। सुप्रभात! |
मेरी दुआओं में शामिल है आप इस तरह; फूलों में होती है खुशबू जिस तरह; खुदा आपकी ज़िंदगी में इतनी खुशियां दे; धरती पे होती है बरसात जिस तरह। सुप्रभात! |
सजती रहे खुशियों की महफ़िल; हर महफ़िल ख़ुशी से सुहानी बनी रहे; आप ज़िंदगी में इतने खुश रहें कि; ख़ुशी भी आपकी दीवानी बनी रहे। सुप्रभात! |
मोहब्बत के फूल तेरे नाम करते हैं; तेरी मुस्कुराहटों को सलाम करते हैं; बन जाये तेरी ज़िंदगी खुशियों का घर; ये दुआ हम तुम्हारे लिए सुबह-शाम करते हैं। सुप्रभात! |
किसी के पैग़ाम को ज़रा प्यार से पढ़ा कीजिये; किसी की चाहत का कुछ तो एहसास किया कीजिये; कोई दिल से कर रहा है याद आपको; और आप कहते हैं कि परेशान मत किया कीजिये। सुप्रभात! |
सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो; हर दिन का एक-एक पल आपके लिए ख़ास हो; दुआ हमेशा निकलती है दिल से आपके लिए; सारी खुशियों का खज़ाना आपके पास हो। सुप्रभात! |
हँसना और हँसाना कोशिश है मेरी; हर कोई खुश रहे यह चाहत है मेरी; भले ही कोई मुझे याद करे या ना करे; हर अपने को याद करना आदत है मेरी। सुप्रभात! |
तम्मनाओ से भरी हो आपकी ज़िंदगी; ख्वाहिशो से भरा हो आपका हर पल; दामन भी छोटा लगने लगे आपको; इतनी खुशियां दे आने वाला हर पल। सुप्रभात! |