लबों पे मुस्कान आँखों में ख़ुशी; गम का कहीं काम ना हो; हर दिन लाये आपके लिए इतनी खुशियाँ; जिसके ढलने की कोई शाम ना हो। गुड मॉर्निंग! |
भुला देना उसे जो रुला जाये; याद रखना उसे जो निभा जाये; वादा आपसे करेंगे बहुत लोग; मगर दिल की बात कहना उसी से, जिसके बिना एक पल भी न रहा जाये। गुड मॉर्निंग! |
धड़कन हमारी तुमसे जो कहे; साँसों को भी उसकी खबर न लगे; बहुत खूबसूरत है दोस्ती हमारी; दुआ है खुदा से इसको किसी की नजर न लगे। गुड मॉर्निंग! |
एहसास तेरा जिस पल नहीं होता; साँसों का सिलसिला मुक़म्मल नहीं होता; मोबाइल का inbox भी खूबसूरत नहीं होता; जब इसमें आपका प्यारा सा SMS नहीं होता। गुड मॉर्निंग! |
ज़िन्दगी गुज़रे आपकी हँसते-हँसते; प्यार और ख़ुशी मिले रस्ते-रस्ते; हो मुबारक आपको नया सवेरा; क़बूल करें हमारी सलाम-नमस्ते। गुड मॉर्निंग! |
नाम आपका पल-पल लेता है कोई; याद आपको हर पल करता है कोई; एहसास तो शायद आपको भी है; कि दूर रह कर भी आपको हर पल याद करता है कोई। गुड मॉर्निंग! |
भूलकर आपको जायेंगे कहाँ; एक पल भी जमीं पर जी पायेंगे कहाँ; मुस्कुराहट है जिंदगी में; बिना आपके हम खुश रह पायेंगे कहाँ। गुड मॉर्निंग! |
सलाम-ए-सुबह; 'नेकी' करके उसे ऐसे भूल जाया करो; जैसे 'गुनाह' के वक्त अपने 'रब' को भूल जाते हो। गुड मॉर्निंग! |
आज कुछ शर्माए से लगते हो; सर्दी के कारण कपकपाए से लगते हो; चेहरा भी आपका खिल उठा है; हफ्ते के बाद नहाये से लगते हो। गुड मॉर्निंग! |
कायनात के सारे रंग; सारे रंगों के फूल; फूलों की सारी खुश्बू; खुश्बू की सारी ख़ुशी; ख़ुशी के हर लम्हें; और इन लम्हों से भरपूर; ज़िन्दगी की दुआ सिर्फ आपके नाम। गुड मॉर्निंग |