एक विद्यार्थी की दर्द भरी शायरी: स्टूडेंट्स के दर्द को यह स्कूल वाले क्या जाने; क्लास के रिवाज़ों से सब माँ-बाप हैं अनजाने; होती है कितनी तकलीफ एक पेपर लिखने में; ये दर्द वो पेपर चेक करने वाला क्या जाने। |
रात को किताब मेरी मुझे देखती रही; नींद मुझे अपनी तरफ घसीटती रही; नींद का झोंका मेरा मन मोह गया; और एक रात फिर ये GENIUS बिना पढ़े सो गया। |
भगवान का दिया हुआ सब कुछ है, किताबें हैं, नोट्स हैं, समय है, और हौंसला तो इतना कि जब चाहूँ पढ़ कर टॉप कर लूँ, मगर... . . . . . . ये साला मूड ही नहीं बन रहा। |
लिखो तो EXAM में कुछ ऐसा लिखो; कि PEN भी रोने को मज़बूर हो जाये; हर ANSWER में भर दो दर्द इतना; कि चेक करने वाला भी DISPRIN खा कर सो जाये। |
अगर प्यार साथ हो तो तन्हाई नहीं होती; सच्चे प्यार में कभी बेवफाई नहीं होती; पर अगर एक बार हो जाये प्यार; . . . . . . फिर कितनी भी रख लो टयूशन फिर पढाई नहीं होती। |
परीक्षा के बाद बच्चे और ऑपरेशन के बाद डॉक्टर एक ही चीज़ कहते हैं, . . . . . . . "कुछ कह नहीं सकते, बस दुआ करें"। |
अगर हम एक बार जीते हैं; एक ही बार मरते हैं; प्यार भी एक बार करते हैं; शादी भी एक बार करते हैं' तो फिर ये... . . . . . . एग्जाम बार-बार क्यों होते हैं। |
काश कोई एग्जाम रिजल्ट का इंश्योरेंस करवा देते; तो हर एग्जाम से पहले प्रीमियम भरवा देते; अगर पास होते तो ठीक; वरना इंश्योरेंस का भी क्लेम करवा लेते। |
हर सवाल से डट कर लड़ना; फैंकने में कमी मत करना; मौक़ा मिले तो पीछे भी देखना; और एक बात याद रखना; आगे वाले का पेपर भी अपने ही समझना। |
अर्ज़ किया है: ये परीक्षा से रिश्ता भी अजीब होता है; सब अपना-अपना नसीब होता है; रह जाता है निगाहों से जो दूर; साला वही सवाल पेपर में ज़रूर होता है। |