टीचर: बताओ प्रधानमंत्री आवास कहाँ है? पप्पू: हवाई जहाज़ में। |
टीचर: बड़े होकर क्या बनोगे? पप्पू: जी डॉक्टर। टीचर: क्यों? पप्पू: बस जी अब कानून की आँखों की रौशनी लौटानी है। |
बंता: यार संता, बेबस और लाचार होना किसे कहते हैं? संता: जब टीवी पर Tele Shopping चल रही हो और रिमोट खो जाये। |
सिंधी: पठान भाई तुम बाजार जा रहे हो तो मेरे लिए एक शीशा लेकर आना, जिसमे मैं अपना चेहरा देख सकूँ। पठान: ठीक है। पठान के बाजार से वापस आने के बाद: सिंधी: भाई, ले आये शीशा? पठान: नहीं भाई मिला ही नहीं, जो भी शीशा मैं उठाता था उसमे मेरा ही चेहरा दिखाई दे रहा था, आपका नहीं। |
एक डॉक्टर ने खुद के बारे मे कहा, "हमारी शख्सियत का अंदाज़ा तुम क्या लगाओगे ग़ालिब, जब गुज़रते है क़ब्रिस्तान से तो मुर्दे भी उठ के पूछ लेते हैं... . . . . . . . . . . . कि डाॅक्टर साहब, अब तो बता दो मुझे तकलीफ क्या थी?" |
टीचर: सूर्य के सबसे पास कौन सा ग्रह है? पप्पू: एक मिनट बताता हूँ। टीचर: जल्दी बताओ। पप्पू: बता रहा हूँ, "मर क्यों री" है? टीचर: शाबाश बैठ जाओ। |
पिंकी: पापा ने कहा है कि अगर परीक्षा में फेल हुई तो शादी कर देंगे। गुड्डी: फिर कितनी तैयारी की है तुमने? पिंकी: बस Reception की Dress लेना बाकी है। |
संता ने पप्पू को फ़ोन किया संता: कहाँ हो बेटे? पप्पू: हॉस्टल में पढ़ रहा हूँ परीक्षा बहुत नजदीक है इसलिए बहुत पढ़ना पड़ता है। आप कहाँ हो? संता: ठेके पे... तेरे पीछे लाइन में आखिर में खड़ा हूँ। एक हाफ मेरा भी ले लेना ठेका बंद होने वाला है। |
टीचर पप्पू से : नालायक क्लास में दिनभर लड़कियों के साथ इतनी बातें क्यों करते हो? पप्पू टीचर से: मैं गरीब हूं! मेरे मोबाइल में व्हाटसप नहीं है। |
संता: यार कल रात घर देर से पहुँचा, बैल बजाई पर बीवी ने दरवाजा ही नही खोला। पूरी रात सडक पर गुजारी। बंता: फिर सुबह बीवी की खबर ली कि नही? संता: नही यार सुबह याद आया बीवी तो मायके गई है और चाबी तो जेब में थी। |