एहा संधिआ परवाणु है जितु हरि प्रभु मेरा चिति आवै ॥ हरि सिउ प्रीति ऊपजै माइआ मोहु जलावै ॥ गुर परसादी दुबिधा मरै मनूआ असथिरु संधिआ करे वीचारु ॥ नानक संधिआ करै मनमुखी जीउ न टिकै मरि जमै होइ खुआरु ॥१॥ गुरुपुरब की हार्दिक बधाई! |
दीप जलें तो रौशन आपका जहान हो, पूरा आपका हर एक अरमान हो, माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर हर दम, ऐसा शुभ दीपावली का आपका त्यौहार हो। दीपावली की हार्दिक बधाई! |
लक्ष्मी जी का आपके सिर हाथ हो, सरस्वती जी का साथ हो, गणेश जी का हृदय में निवास हो, आपके जीवन में खुशियों का प्रकाश ही प्रकाश हो। दिवाली की शुभ कामनायें! |
आयी है दिवाली देखो, संग लायी है ढेरों खुशियाँ देखो; यहाँ-वहाँ, जहाँ भी देखो, जगमगाते दीप हैं देखो; पटाखों, आतिशबाज़ी से चमक रहा आसमान है देखो; खुशियों का यह त्यौहार, आयी है दिवाली देखो। आप सब को दिवाली की हार्दिक बधाई! |
दिवाली है रौशनी का त्यौहार, लाये हर चेहरे पर मुस्कान; सुख और समृधि की बहार, समेट लो सारी खुशियाँ, अपनों का साथ और प्यार; मुबारक हो आप सब को दीपावली का पावन त्यौहार। शुभ दीपावली! |
दियों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो, पटाखों की गूंजों से आसमान रौशन हो, ऐसी आये झूम के यह दिवाली आपकी, हर तरफ ख़ुशियों का आलम हो। दिवाली की शुभ कामनायें! |
भगवान करे हर घर में हो उजाला, आये ना कभी कोई रात काली; हर घर में हों खुशियाँ, हर घर में हो रौशन दिवाली। सभी को दिवाली की शुभ कामनायें! |
हो शुभ यह दिवाली आपके लिए और आपको यह सब मिले: शांति, शक्ति, संपत्ति, स्वरुप, संयम, सादगी, संस्कार, स्वास्थ्य, सन्मान, सरस्वती, स्नेह सभी को दिवाली की शुभ कामनायें! |
और वो ऐतिहासिक मौक़ा आने वाला है जब पूरे घरवाले राकेट छोड़ने के लिए बोतल की तलाश में तुम्हारी तरफ उम्मीद से देखेंगे। |
आज से ही आपके यहाँ धन की बरसात हो; माँ लक्ष्मी का वास हो, संकटों का नाश हो; हर दिल पर आपका राज हो; उन्नति का सर पर ताज हो; और घर में शांति का वास हो! शुभ धनतेरस! |