उन पुरुषों को भी करवा चौथ की ढेरों बधाई, जिन्होंने महिलाओं के नाम से फेसबुक पर "फेक आईडी" बना रखी है। |
अब की दशहरे मेरे भाई बस इतना तू काम कर; बैठा है जो मन में तेरे, उस रावण का सर्वनाश कर। शुभ दशहरा! |
जैसे प्रभु श्री राम ने जीता लंका को, वैसे ही आप भी जीतें समस्त संसार को। यही कामना करते हैं हम कि इस दशहरे पर आप के सभी दुखों का भी नाश हो। आपको दशहरे की शुभ कामनायें! |
अन्याय पर न्याय की जीत, बुराई पर अच्छाई की जय-जय कार; यही है दशहरा का त्यौहार। दशहरे का शुभ पर्व आपके और आपके परिवार के जीवन में सुख-समृद्धि और शांति भर दे। दशहरे की हार्दिक शुभकामनायें! |
दशहरे का यह पावन त्यौहार, घर में लाये आपके खुशियाँ अपार: श्री राम जी करें आप पर ख़ुशियों की बौछार; ऐसी शुभ कामनायें हमारी करो स्वीकार। दशहरे की हार्दिक बधाई! |
अधर्म पर धर्म की विजय, असत्य पर सत्य की विजय, बुराई पर अच्छाई की विजय, पाप पर पुण्य की विजय, अत्याचार पर सदाचार की विजय, क्रोध पर दया, क्षमा की विजय, अज्ञान पर ज्ञान की विजय, रावण पर श्रीराम की विजय के प्रतीक पावन पर्व विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनायें। |
माँ दुर्गा से विनती है कि आपके जीवन में सुख, समृधि, ध्यान और यश प्रदान करें! दुर्गा पूजा की शुभ कामनायें! |
राष्ट्रपिता तुम कहलाते हो, सभी प्यार से कहते तुम्हें बापू; तुमने हम सबको मार्ग दिखाया, सत्य और अहिंसा का यह पाठ पढ़ाया; हम सब तेरी संतानें हैं, तुम हो हमारे प्यारे बापू। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के जन्मदिवस की हार्दिक बधाई! |
जिसकी सोच ने कर दिया कमाल, बदल दिया जिसने देश का हाल, जिसने पढ़ाया सत्य और अहिंसा का पाठ, वो है हमारा बापू गाँधी महान। गाँधी जयंती की सभी देश वासियों को हार्दिक बधाई! |
'अ' कहता - ऐसे थे बापू 'ब' कहता - ऐसे थे बापू मुझसे पूछो मैं बतलाऊं तुम सबको - कैसे थे बापू ? संत्-फकिरो जैसे बापू हिंसा के सागर में जैसे हो कोई करूणा का टापू ऐसे, हां थे, ऐसे बापू ऋषियों-मुनियों जैसे बापू। गाँधी जयंती की बधाई! |