Events Hindi SMS

  • गुरु तेरी महिमा को मैं कैसे करूँ बयान,<br/>
लिखने बैठूं जो तेरी महिमा तो कागज़ का यह अंबर छोटा पड़ जाये;<br/>
ऐसे मेरे गुरु हैं जो सब को इंसानियत का पाठ पढ़ायें,<br/>
उनके चरणों में शीश झुका कर बस श्रद्धा सुमन अर्पित हम करते जायें।<br/>
आप सभी गुरु जनो को शिक्षक दिवस की शुभ कामनायें!Upload to Facebook
    गुरु तेरी महिमा को मैं कैसे करूँ बयान,
    लिखने बैठूं जो तेरी महिमा तो कागज़ का यह अंबर छोटा पड़ जाये;
    ऐसे मेरे गुरु हैं जो सब को इंसानियत का पाठ पढ़ायें,
    उनके चरणों में शीश झुका कर बस श्रद्धा सुमन अर्पित हम करते जायें।
    आप सभी गुरु जनो को शिक्षक दिवस की शुभ कामनायें!
  • मेरे तो गिरधर गोपाल दूसरा न है कोई,<br/>
जाके सिर मोर मुकुट है हैं मेरे प्रभु सोई।<br/>
कृष्ण जन्माष्टमी की शुभ कामनायें!Upload to Facebook
    मेरे तो गिरधर गोपाल दूसरा न है कोई,
    जाके सिर मोर मुकुट है हैं मेरे प्रभु सोई।
    कृष्ण जन्माष्टमी की शुभ कामनायें!
  • मुरली मनोहर, बृज के धरोहर वो नंद लाल गोपाला हैं,<br/>
बंसी की धुन पे सब जग के दुःख हरने वाले नंद लाल गोपाला हैं,<br/>
आया है शुभ दिन देखो जन्माष्टमी का फैला चारों ओर उजाला है,<br/>
सब के मन में बसने वाले उस बंसी वाले का देखो अंदाज़ ही निराला है।<br/>
कृष्ण जन्माष्टमी की सभी को शुभ कामनायें!Upload to Facebook
    मुरली मनोहर, बृज के धरोहर वो नंद लाल गोपाला हैं,
    बंसी की धुन पे सब जग के दुःख हरने वाले नंद लाल गोपाला हैं,
    आया है शुभ दिन देखो जन्माष्टमी का फैला चारों ओर उजाला है,
    सब के मन में बसने वाले उस बंसी वाले का देखो अंदाज़ ही निराला है।
    कृष्ण जन्माष्टमी की सभी को शुभ कामनायें!
  • प्रीत के धागों के बंधन में स्नेह का उमड़ रहा संसार,<br/>
सारे जग में सबसे सच्चा होता है भाई बहन का प्यार,<br/>
इस सच्चे प्यार को ही दर्शाता है यह राखी का पावन त्यौहार।Upload to Facebook
    प्रीत के धागों के बंधन में स्नेह का उमड़ रहा संसार,
    सारे जग में सबसे सच्चा होता है भाई बहन का प्यार,
    इस सच्चे प्यार को ही दर्शाता है यह राखी का पावन त्यौहार।
  • आया राखी का त्यौहार है यह ख़ुशियों का त्यौहार,<br/>
भर के रेशमी धागे में आया बहन का प्यार,<br/>
सजी है थाली रंग-बिरंगी राखी और मिठाई से;<br/>
भाई की सलामती की दुआ बहन की ज़ुबान पे आई है,<br/>
भाई ने भी दिया वचन बहन की रक्षा करने का,<br/>
इसी प्यार को दर्शाने देखो राखी आई है।Upload to Facebook
    आया राखी का त्यौहार है यह ख़ुशियों का त्यौहार,
    भर के रेशमी धागे में आया बहन का प्यार,
    सजी है थाली रंग-बिरंगी राखी और मिठाई से;
    भाई की सलामती की दुआ बहन की ज़ुबान पे आई है,
    भाई ने भी दिया वचन बहन की रक्षा करने का,
    इसी प्यार को दर्शाने देखो राखी आई है।
  • बांध रही हूँ राखी मैं भैया, पर एक वचन देना होगा;<br/>
नहीं कभी भी बेटी से जीवन में घृणा करना होगा;<br/>
बाप बनोगे कल तुम लेकिन बेटी को भी अपनाओगे,<br/>
करके जांच गर्भ में उसकी हत्या नहीं कराओगे;<br/>
मां, बुआ, चाची, भाभी सब किसी-न-किसी की बेटी हैं;<br/>
यह जो तेरी बहना है, यह भी तो पापा की बेटी है;<br/>
बेटी अगर नहीं होगी तो बहू कहाँ से लाओगे?<br/>
अपने बेटे के हाथों में राखी किससे बँधवाओगे?Upload to Facebook
    बांध रही हूँ राखी मैं भैया, पर एक वचन देना होगा;
    नहीं कभी भी बेटी से जीवन में घृणा करना होगा;
    बाप बनोगे कल तुम लेकिन बेटी को भी अपनाओगे,
    करके जांच गर्भ में उसकी हत्या नहीं कराओगे;
    मां, बुआ, चाची, भाभी सब किसी-न-किसी की बेटी हैं;
    यह जो तेरी बहना है, यह भी तो पापा की बेटी है;
    बेटी अगर नहीं होगी तो बहू कहाँ से लाओगे?
    अपने बेटे के हाथों में राखी किससे बँधवाओगे?
  • सावन का माह झरे रिमझिम फुहार, रक्षा बंधन का लो आया पावन त्यौहार;<br/>
नए नए कपड़ों में सजे हैं भाई बहन, सब के मनों में देखो उमड़ रहा प्यार;<br/>
रेशम के धागों का है यह मजबूत बंधन, माथे पर चमके चावल रोली और चन्दन;<br/>
प्यार से मिठाई खिलाये बहन प्यारी, देख इसे छलक उठीं ऑंखें भर आया मन;<br/>
रिश्तों में रुपयों का दखल अब आये न, क्या दिया क्या पाया मन न भरमाये;<br/>
प्यार से बड़ा जग में और कुछ नहीं है होता, बहना को भाई और भाई बहन को ना कभी भुलाये।Upload to Facebook
    सावन का माह झरे रिमझिम फुहार, रक्षा बंधन का लो आया पावन त्यौहार;
    नए नए कपड़ों में सजे हैं भाई बहन, सब के मनों में देखो उमड़ रहा प्यार;
    रेशम के धागों का है यह मजबूत बंधन, माथे पर चमके चावल रोली और चन्दन;
    प्यार से मिठाई खिलाये बहन प्यारी, देख इसे छलक उठीं ऑंखें भर आया मन;
    रिश्तों में रुपयों का दखल अब आये न, क्या दिया क्या पाया मन न भरमाये;
    प्यार से बड़ा जग में और कुछ नहीं है होता, बहना को भाई और भाई बहन को ना कभी भुलाये।
  • राखी आई खुशियाँ लायी, बहन आज फूली ना समाई;<br/>
राखी, रोली और मिठाई, इन सब से थाली खूब सजाई;<br/>
बाँधे भाई की कलाई पे धागा, भाई से ले लेती है यह वादा;<br/>
राखी की लाज भईया निभाना, बहन अपनी को कभी भूल ना जाना;<br/>
भाई देता बहन को वचन, दुःख उसके सब कर लेगा हरण;<br/>
भाई बहन को प्यारा है, राखी का यह त्यौहार न्यारा है।<br/>
राखी की सभी को शुभ कामनायें!Upload to Facebook
    राखी आई खुशियाँ लायी, बहन आज फूली ना समाई;
    राखी, रोली और मिठाई, इन सब से थाली खूब सजाई;
    बाँधे भाई की कलाई पे धागा, भाई से ले लेती है यह वादा;
    राखी की लाज भईया निभाना, बहन अपनी को कभी भूल ना जाना;
    भाई देता बहन को वचन, दुःख उसके सब कर लेगा हरण;
    भाई बहन को प्यारा है, राखी का यह त्यौहार न्यारा है।
    राखी की सभी को शुभ कामनायें!
  • राखी का त्योहार है, हर तरफ खुशियों की बौछार है;<br/>
बँधा एक धागे में भाई-बहन का अटूट प्यार है।<br/>
राखी की सभी को शुभ कामनायें!Upload to Facebook
    राखी का त्योहार है, हर तरफ खुशियों की बौछार है;
    बँधा एक धागे में भाई-बहन का अटूट प्यार है।
    राखी की सभी को शुभ कामनायें!
  • दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है;<br/>
सिर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक शरीर में जान है।<br/>
आज़ादी दिवस की शुभ कामनायें!Upload to Facebook
    दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है;
    सिर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक शरीर में जान है।
    आज़ादी दिवस की शुभ कामनायें!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT