Funny Hindi SMS

  • कैसी माया है दुनिया की...केले खाने से हडी मजबूत होती है|औरकेले के छिलके पर पैर रखने से टूट जाती है|
  • बैंक की केशियर ने खिड़की पर खड़े आदमी को कहा 'पैसे नहीं हैं'!
    ग्राहक: और दो मोदी माल्या को पैसा, सारे पैसे लेकर भाग गए विदेश में!
    कैशियर ने खिड़की में से हाथ निकाला और उसकी गर्दन दबोच कर कहा: अबे 'साले बैंक में तो है तेरे खाते में नहीं है' भिखारी !!!
  • पप्पू- क्या तुमको पता है कि मंदिर में पुरुष ही पुजारी क्यों होते है?
    चप्पू- नहीं यार तुम ही बता दो!
    गप्पू- ताकि, लोग सिर्फ भगवान पर ध्यान दे सकें
  • एक युवक ने सिगरेट का पैकेट खरीदा! उसपर चेतावनी लिखी थी - धूम्रपान से दस्त हो सकते हैं!

    युवक वापस दुकान पर गया और बोला - ये कौन सा पैकेट दे दिया भाई, वो कैंसर वाला ही दे!
  • पति (अपनी डायबिटीज पीड़ित पत्नी से) - सेल्फ कंट्रोल तो कोई तुमसे सीखे! मानना पड़ेगा!
    पत्नी (खुशी और गर्व के साथ) - वो तो है ! पर किस बात पर ?
    पति - शरीर में इतनी 'शुगर' है, पर मजाल है कभी जुबान पर आने दी हो!
  • हसबैंड - डार्लिंग तुम खुबसूरत होती जा रही हो!
    पत्नी किचन से- तुमने कैसे जाना ?
    हसबैंड- तुम्हें देखकर तो अब रोटियां भी जलने लगी हैं।
  • भारत में कत्ल-ए-'आम' शुरू...<br />
.<br />
.<br />
.<br />
.<br />
.<br />
.<br />
.<br />
.<br />
'लँगड़ों' को भी नहीं बख्शा जा रहा है!Upload to Facebook
    भारत में कत्ल-ए-'आम' शुरू...
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    .
    'लँगड़ों' को भी नहीं बख्शा जा रहा है!
  • जब से दारु पीना बंद किया है,<br />
लीवर तो बच गया लेकिन दोस्त एक भी नहीं बचा!Upload to Facebook
    जब से दारु पीना बंद किया है,
    लीवर तो बच गया लेकिन दोस्त एक भी नहीं बचा!
  • जब कोई डॉक्टर कहता है कि चाय छोड़नी पड़ेगी तो...<br />
ज़्यादातर भारतीय चाय नहीं डॉक्टर को छोड़ देते हैं!Upload to Facebook
    जब कोई डॉक्टर कहता है कि चाय छोड़नी पड़ेगी तो...
    ज़्यादातर भारतीय चाय नहीं डॉक्टर को छोड़ देते हैं!
  • कुछ लोग जोड़ों के दर्द की उम्र में भी...<br />
जोड़ा बनाने के जुगाड़ में रहते हैं!Upload to Facebook
    कुछ लोग जोड़ों के दर्द की उम्र में भी...
    जोड़ा बनाने के जुगाड़ में रहते हैं!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT