Funny Hindi SMS

  • अब एग्जाम भी मोबाइल पर होने चाहिए!</br>
क्योंकि राइटिंग से ज़्यादा तो हमारी टाइपिंग स्पीड है!Upload to Facebook
    अब एग्जाम भी मोबाइल पर होने चाहिए!
    क्योंकि राइटिंग से ज़्यादा तो हमारी टाइपिंग स्पीड है!
  • हमारे यहाँ की बिमारियों के नाम सुन कर कभी-कभी विदेश से आये डॉक्टर भी बेहोश हो जाते हैं!
जैसे पेट में गुड़-गुड़ होना!Upload to Facebook
    हमारे यहाँ की बिमारियों के नाम सुन कर कभी-कभी विदेश से आये डॉक्टर भी बेहोश हो जाते हैं! जैसे पेट में गुड़-गुड़ होना!
  • बात ना सुनते हुए भी हाँ में सिर हिलाना वो तकनीक है,</br>
जिसने इस देश में बहुत सारी शादियों को बचा रखा है!Upload to Facebook
    बात ना सुनते हुए भी हाँ में सिर हिलाना वो तकनीक है,
    जिसने इस देश में बहुत सारी शादियों को बचा रखा है!
  • मौसम विभाग भी हर साल 'बीस लाख हज़ार करोड़' के पैकेज टाइप की बारिश का अनुमान लगाता है!</br>
लेकिन बारिश 'पिछत्तीस' रुपये जितनी होती है!Upload to Facebook
    मौसम विभाग भी हर साल 'बीस लाख हज़ार करोड़' के पैकेज टाइप की बारिश का अनुमान लगाता है!
    लेकिन बारिश 'पिछत्तीस' रुपये जितनी होती है!
  • गुरु जी ने सिखाया था कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं!</br>
मगर जब पत्नी ने खाना परोसकर पूछा, `कैसा बना है?`</br>
उस समय सत्य परेशान भी हुआ और पराजित भी!Upload to Facebook
    गुरु जी ने सिखाया था कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं!
    मगर जब पत्नी ने खाना परोसकर पूछा, "कैसा बना है?"
    उस समय सत्य परेशान भी हुआ और पराजित भी!
  • बेरोज़गारी इतनी बढ़ गयी है कि बारिश की चार बूँदें ढंग से गिरती नहीं और यहाँ 400 शायर पैदा हो जाते हैं!
Upload to Facebook
    बेरोज़गारी इतनी बढ़ गयी है कि बारिश की चार बूँदें ढंग से गिरती नहीं और यहाँ 400 शायर पैदा हो जाते हैं!
  • अपने से 2-4 साल बड़े लड़के को `अंकल` बोलने वाली लड़कियाँ,</br>
अपने से 10 साल बड़े अपने पति को `बेबी`  बोलती हैं!Upload to Facebook
    अपने से 2-4 साल बड़े लड़के को "अंकल" बोलने वाली लड़कियाँ,
    अपने से 10 साल बड़े अपने पति को "बेबी" बोलती हैं!
  • पति के घर से बाहर निकलते ही पत्नी बोली, `भगवान के हाथ जोड़कर घर से निकला करो, सारे काम अच्छे होंगे!` </br>
पति: मैं नहीं मानता, शादी वाले दिन भी हाथ जोड़कर ही निकला था!Upload to Facebook
    पति के घर से बाहर निकलते ही पत्नी बोली, "भगवान के हाथ जोड़कर घर से निकला करो, सारे काम अच्छे होंगे!"
    पति: मैं नहीं मानता, शादी वाले दिन भी हाथ जोड़कर ही निकला था!
  • बीवी को भले ही लाख रुपये का मोबाइल लाकर दे दो,</br>
लेकिन पति के दस हज़ार वाले मोबाइल में पता नहीं क्या ढूंढती रहती हैं!Upload to Facebook
    बीवी को भले ही लाख रुपये का मोबाइल लाकर दे दो,
    लेकिन पति के दस हज़ार वाले मोबाइल में पता नहीं क्या ढूंढती रहती हैं!
  • अगर आप किसी से प्रेम करते हैं और वो आपसे दूर जा रहा है तो उसे जाने दीजिये!</br>
107/- रुपये लीटर पेट्रोल है! कितनी की दूर चला जायेगा?Upload to Facebook
    अगर आप किसी से प्रेम करते हैं और वो आपसे दूर जा रहा है तो उसे जाने दीजिये!
    107/- रुपये लीटर पेट्रोल है! कितनी की दूर चला जायेगा?
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT