Interesting Hindi SMS

  • समय की मांग है अपने बच्चों से दोस्ती कर लो, इससे पहले कि बुरे लोग उन से दोस्ती कर लें।Upload to Facebook
    समय की मांग है अपने बच्चों से दोस्ती कर लो, इससे पहले कि बुरे लोग उन से दोस्ती कर लें।
  • जिंदगी जब तुम्हें दोबारा मौका दे तो पुरानी गलती को दोहराने की गलती कभी मत करना।Upload to Facebook
    जिंदगी जब तुम्हें दोबारा मौका दे तो पुरानी गलती को दोहराने की गलती कभी मत करना।
  • घड़ी कितनी भी मूल्यवान हो किंतु समय को वश में नहीं कर सकती है!<br/>
वैसे ही मनुष्य कितना भी बलवान हो नियति को वश में नहीं कर सकता है।Upload to Facebook
    घड़ी कितनी भी मूल्यवान हो किंतु समय को वश में नहीं कर सकती है!
    वैसे ही मनुष्य कितना भी बलवान हो नियति को वश में नहीं कर सकता है।
  • सिक्योरिटी गार्ड के लिए इंटरव्यू में एक हरियाणवी से पूछा गया, `अंग्रेजी आती है क्या?`<br/>
हरियाणवी: चोर इंग्लैंड तै आवेंगे के?Upload to Facebook
    सिक्योरिटी गार्ड के लिए इंटरव्यू में एक हरियाणवी से पूछा गया, "अंग्रेजी आती है क्या?"
    हरियाणवी: चोर इंग्लैंड तै आवेंगे के?
  • जो मिला उसमें ही खुश रहता हूं,<br/>
मेरी उंगलियां ही मुझे सिखाती हैं दुनिया में बराबर कोई नहीं।Upload to Facebook
    जो मिला उसमें ही खुश रहता हूं,
    मेरी उंगलियां ही मुझे सिखाती हैं दुनिया में बराबर कोई नहीं।
  • दर्पण में मुख और संसार में सुख होता नहीं है बस दिखता है।<br/>Upload to Facebook
    दर्पण में मुख और संसार में सुख होता नहीं है बस दिखता है।
  • डिग्रियाँ तो पढाई के ख़र्चों की रसीदें हैं!<br/>
ज्ञान तो वही है, जो इंसान के व्यक्तित्व से झलकता है!Upload to Facebook
    डिग्रियाँ तो पढाई के ख़र्चों की रसीदें हैं!
    ज्ञान तो वही है, जो इंसान के व्यक्तित्व से झलकता है!
  • प्यारा सा शब्द था 'पॉजिटिव',<br/>
इसकी भी दुर्गति हो गयी!Upload to Facebook
    प्यारा सा शब्द था 'पॉजिटिव',
    इसकी भी दुर्गति हो गयी!
  • ऐ-जिंदगी तू खेलती बहुत है खुशियों से,<br/>
हम भी इरादे के पक्के हैं मुस्कुराना नहीं छोडेंगे!Upload to Facebook
    ऐ-जिंदगी तू खेलती बहुत है खुशियों से,
    हम भी इरादे के पक्के हैं मुस्कुराना नहीं छोडेंगे!
  • पैसा और मज़ाक सोच-समझ कर उड़ाना चाहिए!Upload to Facebook
    पैसा और मज़ाक सोच-समझ कर उड़ाना चाहिए!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT