जो खुश हुए वो अपने नहीं थे और जो अपने थे वो कभी खुश ही नहीं हुए! |
दो पल की जिन्दगी के, "दो नियम": किसी को प्रेम देना सबसे बड़ा उपहार है और किसी का प्रेम पाना सबसे बड़ा सम्मान है! ध्यान रहे कि, रूठी हुई खामोशी से बोलती हुई शिकायतें अच्छी होती हैं! |
ज़िन्दगी में कितने भी आगे निकल जाएं फिर भी सैंकड़ों लोगों से पीछे रहेंगे! ज़िन्दगी में कितने भी पीछे रह जाएं फिर भी सैंकड़ों लोगों से आगे होंगे! अपनी जगह का लुत्फ़ उठाएं, आगे पीछे तो दुनिया में चलता रहेगा! |
समय-समय पर एक-आध पोस्ट करते रहें... उसे ही आपका कोरोना नेगेटिव सर्टिफ़िकेट माना जाएगा! |
बहुत सी गलतियां हुई ज़िंदगी में लेकिन जो गलतियां लोगों को पहचानने में हुई उनका नुकसान सबसे ज़्यादा है! |
जीवन में सुखी होने के लिए दो शक्तियों की ज़रूरत होती है! एक सहन शक्ति और दूसरी समझ शक्ति! |
एक बार एक हरियाणा के सरकारी स्कूल का "गुरुजी" अपनी गाड़ी में कहीं जा रहा था और सामने से एक झोटा-बुग्गी वाला आ रहा था। मास्टर जी उसको पहचान गए क्योंकि वो मास्टर जी का स्टूडेंट रह चुका था। मास्टर जी ने अपनी गाड़ी उसकी झोटा बुग्गी के पास रोकी और उसकी तरफ बुरा सा मुँह बना कर टोंट कसा, "अरै झोटा बुग्गी चलावै स?" वो छोरा भी अपने गुरुजी का ही सच्चा चेला था, बोला, "ओर तेरे पढ़ाये ओड़ जहाज चलावेंगे?" |
गजब का वायरस है! पहले ही क्या कम थी दूरियां लोगों के बीच जो इसने और बढ़ा दी! |
कोई सेलिब्रिटी पॉजिटिव हुआ तो दुःख जता रहे हैं और कोई पडोसी पॉजिटिव हुआ तो उससे घृणा कर रहे हैं! देश में लाखों को संक्रमण हुआ है, प्रार्थना करनी है तो सभी के लिए करें! अच्छे-बुरे वक़्त में सेलिब्रिटी काम नहीं आएगा, आस-पड़ोस वाले ही काम आएंगे! |
शब्दों का भी तापमान होता है, ये सुकून भी देते हैं और जला भी देते हैं! |