आपके जन्मदिन के शुभ अवसर पर; ढेर सारी शुभ कामनाओं के साथ भेजता हूँ प्यार; दिल से देता हूँ दुआयें; मुबारक़ हो तुम्हें जन्मदिन मेरे यार। जन्मदिन की शुभ कामनायें! |
चाँद-सितारे सब तुम्हारे लिए; सपने मीठे-मीठे तुम्हारे लिए; भूल न जाना तुम हमको; इसलिए हमारी तरफ से शुभ रात्रि का पैगाम तुम्हारे लिए। शुभ रात्रि! |
हर सुबह आपको सलाम दे; हर फूल आपको मुस्कान दे; करते हैं यह दुआ हम खुदा से; खुदा आपको नए सवेरे के साथ कामयाबी का आसमान दे। सुप्रभात! |
हो गयी है रात, आसमान में निकल आये सितारे; सो गए सारे पंछी, क्या खूब हैं ये नज़ारे; आप भी अब सो जाइए इस हसीन रात में; देखिये सपने प्यारे-प्यारे। शुभ रात्रि! |
सूरज निकल रहा है पूरब से; दिन शुरू हुआ आपकी याद से; कहना चाहते हैं हम आपको दिल से; आपका दिन अच्छा जाये हमारे सुप्रभात से। सुप्रभात! |
आप जो सो गए तो ख़्वाब हमारा आएगा; एक प्यारी सी मुस्कान आपके चेहरे पर लाएगा; खिड़की दरवाज़े दिल के खोल कर सोना; वरना आप ही बताओ हमारा ख़्वाब कहाँ से आएगा। शुभ रात्रि! |
बिन बादल बरसात नहीं होती; सूरज डूबे बिना रात नहीं होती; क्या करें अब कुछ ऐसे हालात हैं; आपको याद किये बिना दिन की शुरुआत नहीं होती। सुप्रभात! |
चाँद ने चाँदनी को याद किया; प्यार ने अपने प्यार को याद किया; हमारे पास न चाँद है न चाँदनी; इसलिए हमने अपने प्यारे दोस्त को याद किया। शुभ रात्रि! |
दुआ यही है हर पल मुस्कुराओ तुम; कदम जहाँ रखो वहाँ खुशियां पाओ तुम; कोई दर्द न आ पाये पास तुम्हारे; चाहो तुम जिसको वो सदा साथ हो तुम्हारे। सुप्रभात! |
तेरी आरज़ू में हमने बहारों को देखा; तेरी जुस्तजू में हमने सितारों को देखा; नहीं मिला इस से बढ़कर इन निगाहों को कोई; हमने जिसके लिए हज़ारों को देखा। शुभ रात्रि! |