दूरियां ही नज़दीक लाती हैं; दूरियां ही एक-दूजे की याद दिलाती हैं; दूर होकर भी कोई करीब है कितना; दूरियां ही इस बात का एहसास दिलाती हैं। |
कदमों की दूरी से दिलों के फांसले नहीं बढ़ते; दूर होने से एहसास नहीं मरते; कुछ कदमों का फांसला ही सही हमारे बीच; लेकिन ऐसा कोई पल नहीं जब हम आपको याद नहीं करते। |
दोस्ती में दूरियां तो आती रहती हैं; फिर भी दोस्ती दिलों को मिला देती है; वो दोस्ती ही क्या जो नाराज़ न हो; पर सच्ची दोस्ती, दोस्तों को मना लेती है। |
बनाने वाले ने दिल कांच का बनाया होता; तोड़ने वाले के हाथ में जख्म तो आया होता; जब भी देखता वो अपने हाथों को; उसे हमारा ख्याल तो आया होता। |
दूरियां ही दोस्तों को नजदीक लाती हैं; दूरियां ही एक दूजे की याद दिलाती हैं; दूर रहकर करीब है दोस्त कितना; दूरियां ही इस बात का एहसास दिलाती हैं। |
दिल के दर्द को छुपाना कितना मुश्किल है; टूट के फिर मुस्कुराना कितना मुश्किल है; किसी के साथ दूर तक जाओ फिर देखो; अकेले लौट के आना कितना मुश्किल है। |
दूरियां होते हुए भी सफ़र वही रहेगा; दूर होते हुए भी दोस्ताना वही रहेगा; बहुत मुश्किल है ये सफ़र जिंदगी का; अगर आपका साथ होगा तो एहसास वही रहेगा। |
दूरियां होते हुए भी मंजिलें वही रहेंगी; दूर होते हुए भी रिश्ते वही रहेंगे; इतने आसान नहीं ये जिंदगी के रास्ते; पर आप जैसे दोस्त साथ हों तो ये रास्ते और भी हसीन हो जायेंगे। |
अपनी बेबसी पर आज रोना आया; दूसरों को क्या मैंने तो अपनों को भी आजमाया; हर दोस्त की तन्हाई हमेशा दूर की मैंने; लेकिन खुद को हर मोड़ पर हमेशा अकेला पाया। |
दर्द में कोई मौसम प्यारा नहीं होता; दिल हो प्यासा तो पानी से गुजारा नहीं होता; कोई देखे तो हमारी बेबसी; हम सबके हो जाते पर कोई हमारा नहीं होता! |