जिन्हें ख्वाब देखना अच्छा लगता है, उन्हें रात छोटी लगती है; और जिन्हें ख्वाब पूरे करना अच्छा लगता है, उन्हें दिन छोटा लगता है। सुप्रभात! |
सजती रहे खुशियों की महफ़िल; लेकिन हर ख़ुशी सुहानी रहे; आप जिंदगी में इतने खुश रहें; कि हर ख़ुशी आपकी दीवानी रहे। सुप्रभात! |
सुहानी सुबह में सूरज का साथ हो; गुन-गुनाते पंछियों की आवाज हो; हाथ में चाय का प्याला हो; और मन में एक दूसरे की याद हो; ऐसी ही हमारी और तुम्हारी सुप्रभात हो। सुप्रभात! |
रात गुजरी फिर महकती सुबह आई; दिल धड़का फिर तुम्हारी याद आई; आँखों ने महसूस किया उस हवा को; जो तुम्हें छू कर हमारे पास आई। सुप्रभात! |
जब भी आप दिल से मुस्कुरायोगे; मुस्कुराहट में मेरी सूरत पाओगे; हम ना छोड़ेंगे साथ कभी आपका; जिस तरफ देखोगे, हम को ही पाओगे। सुप्रभात! |
इस क़दर दूर होकर दूरियां बढ़ाया नहीं करते; चाहने वालों को इस क़दर तड़पाया नहीं करते; सुबह उठते ही जो सोचे सिर्फ नाम आपका; उनको बे-वजह यूँ सताया नहीं करते। सुप्रभात! |
अच्छे लोगों की सबसे बड़ी खूबी यह होती है कि उन्हें याद रखना नहीं पड़ता, वो याद रह जाते हैं। आपका दिन मंगलमय हो! सुप्रभात! |
सुप्रभात का उजाला सदा आपके साथ हो; हर दिन का एक-एक पल आप के लिए कुछ ख़ास हो; दुआ हमेशा निकलती है दिल से आपके लिए; ढेर खुशियों का खज़ाना आपके पास हो। सुप्रभात! |
तुम जिसे चाहो अपना अंदाज़ दे देना; हक़ इतना सा मुझे आज दे देना; नज़रें दुनियां की जब तुम्हें तन्हा छोड़ दें; बस उस मोड़ पर मुझे एक आवाज़ दे देना। |
सुबह-सुबह की पहली सुनहरी किरण; मेरे ऊपर आई और कान में धीरे से कहा; कि चलो अब जल्दी से उठ जाओ; दोस्तों को तंग करने का टाइम हो गया है। सुप्रभात! |