ऐश्वर्या राय पर लगे जातिवाद और बालश्रम को बढ़ावा देने के आरोपों के चलते अब ज्वैलरी कम्पनी ने अपने विज्ञापन पर रोक लगाने और इसे वापिस लेने का फैंसला कर लिया है।
एक दैनिक समाचार पत्र में, एक ज्वैलरी के विज्ञापन में छपी ऐश्वर्या की तस्वीर को लेकर हंगामा खड़ा हो गया था और ऐश्वर्या पर बालश्रम को बढ़ावा देने और जातिवाद जैसी आरोप लगाये जा रहे थे। जिसके बाद ऐश्वर्या ने अपनी सफाई में कहा कि उनकी तस्वीर बदल कर नई तस्वीर लगा दी गई थी। वहीं अब कल्याण ज्वैलर्स ने भी अपने इस विज्ञापन पर रोक लगाने का आश्वासन दे दिया है।
इस ज्वैलरी कंपनी ने उनके द्वारा आहत की गई लोगों की भावनाओं के लिए माफ़ी मांगते हुए कहा है, "हमने अपने इस रचनात्मक अभियान को अब रोकने का फैंसला कर लिया है।
Friday, April 24, 2015 19:30 IST