आज डेविड धवन के छोटे और लाडले बेटे वरुण धवन का हैप्पी बर्थडे है और वह आज 24 साल के हो गए हैं। बॉलीवुड में अभी तक महज 4 फ़िल्में देने वाले वरुण धवन का निक नेम पप्पू है। 24 अप्रैल 1987 को जन्में वरुण धवन की सबसे खास बात ये है कि वह युवाओं के अलावा बच्चों के बीच बहुत लोकप्रिय हैं।
नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी, यूनाइटेड किंगडम से बिजनेस मैनेजमेंट में एक डिग्री हांसिल करने वाले वरुण धवन ने अपना फ़िल्मी करियर तो फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर' से शुरू किया था और उन्हें इस फिल्म से करण जौहर सिल्वर स्क्रीन पर लेकर आए थे। लेकिन उस से पहले वह करण जौहर के साथ फिल्म 'माय नेम इज़ खान' में एक सहायक निर्देशक के तौर पर काम कर चुके थे।
वरुण धवन 'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर' के बाद, 'मैं तेरा हीरो', 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' और 'बदलापुर' में काम कर चुके हैं और सभी फिल्मों सिल्वर स्क्रीन पर अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। वहीं इसके बाद वरुण 'एबीसीडी 2' और 'दिलवाले' में भी नजर आएँगे। जहाँ 'एबीसीडी 2' में वरुण धवन एक बेहतरीन डांसर के रूप में नजर आएँगे वहीं 'दिलवाले' एक कॉमेडी फिल्म होगी।
भले ही वरुण धवन का फ़िल्मी करियर अभी तक महज चार फिल्मों का हो लेकिन उनकी झोली में अवार्ड्स की संख्या कम नही है। जहाँ उनकी हर एक फिल्म के लिए उन्हें कई-कई पुरुस्कारों के लिए नामित किया गया वहीं 'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर' के लिए 'फेवरेट डेट मेल', ब्रेकथ्रू परफॉर्मेंस मेल', 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' के लिए 'बेस्ट एक्टर' और 'मैं तेरा हीरो' के लिए 'बेस्ट एक्टर इन कॉमिक रोल' जैसे अवार्ड जीत चुके हैं।
Friday, April 24, 2015 13:30 IST