अभिनेत्री काजोल ने भूकंप प्रभावित नेपाल की मदद के लिए उठाए जा रहे कदमों की सराहना की है। वह कहती हैं कि ऐसा मुश्किल वक्त दुनिया को जोड़ता है।
काजोल ने गुरुवार को ट्विटर पर लिखा, "इतने सारे लोगों को नेपाल में भूकंप से प्रभावित लोगों को मदद उपलब्ध कराते देखना सुखद है। मुश्किल वक्त में मानवता हमें जोड़ती है।"
25 अप्रैल को आए 7.9 तीव्रता वाले जलजले ने नेपाल को हिला कर रख दिया। इसमें मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,496 पहुंच गई है, जबकि 10,400 घायलों का देश के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
काजोल ने नेपाल के बेहतर भविष्य की प्रार्थना की। उन्होंने लिखा, "मेरी हमदर्दी उन सभी लोगों के साथ है, जो नेपाल में आए भूकंप से प्रभावित हुए। हिम्मत रखो नेपाल। मेरी दुआएं तुम्हारे साथ हैं।"
Friday, May 01, 2015 14:30 IST