जाने-माने अभिनेता जिमी शेरगिल हिंदी और पंजाबी दोनों फिल्मों में अभिनय कर रहे हैं। वह पंजाबी भाषा में विषय आधारित और भी फिल्में बनाने के इच्छुक हैं।
जिमी ने आईएएनएस को बताया, "मेरा उद्देश्य है कि पंजाबी सिनेमा एक बड़े स्तर पर आना चाहिए। मेरा पंजाबी फिल्म से एक भावनात्मक जुड़ाव है, क्योंकि मैं पंजाब से हूं। पंजाबी दर्शकों को कुछ अच्छी फिल्में देना मेरा कर्तव्य है।"
उन्होंने कहा, "मैं मुद्दों पर आधारित फिल्में बनाना चाहता हूं। मैं रोजाना के डांस और गीत रूटीन को पीछे छोड़ना चाहता हूं। मैं ऐसी कहानियां चाहता हूं, जिनकी पैठ हो।"
जिमी पूर्व में 'धरती', 'तोर मित्रां दी', 'साड्डी लव स्टोरी' और 'रंगीले' जैसी पंजाबी फिल्में बना चुके हैं। वह अपनी अगली पंजाबी फिल्म 'शरीक' को लेकर उत्साहित हैं।
जिमी जल्द हिंदी फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिट्नर्स' में नजर आएंगे।
Friday, May 01, 2015 16:30 IST