बॉलीवुड अभिनेत्री-गायिका श्रुति हासन ने मुंबई के पसीने छु़डाने वाले टै्रफिक से पिंड छु़डाने का एक नया तरीका ढूंढ लिया है।
उन्होंने मेट्रो की सवारी अपना ली है और वह इससे काफी खुश हैं। श्रुति ने गुरूवार को टि्वटर पर लिखा, "मुंबई में आज सुबह मेट्रो पक़डी। मैं कहना चाहूंगी कि मैं इससे प्रभावित हुई।
श्रुति हासन की फिल्म 'गब्बर इज बैक' शुक्रवार सुबह रिलीज हो गई। यह तमिल फिल्म 'रमना' (2002) का रीमेक है।
Saturday, May 02, 2015 16:30 IST