​क्या! सबके साथ धोखेबाजी से जीत रहे थे उपेन पटेल और करिश्मा?

Saturday, May 09, 2015 09:30 IST
By Santa Banta News Network
बेहद चौंकाने वाली खबर ये है कि 'नच बलिए 7' के प्रतिभागी लव-बर्ड करिश्मा तन्ना और उपेन पटेल अपने शो में सभी की आँखों में धूल झौंकते आ रहे थे। इन दोनों पर यह आरोप किसी और ने नहीं बल्कि खुद इनके साथ रहने वाले इनके दूसरे साथियों ने लगाया है।

'बिग बॉस' से चर्चा में आए लव-बर्ड उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना ​इन दिनों एक साथ 'नच बलिए' में प्रतिभागियों के तौर पर नजर आ रहे हैं।अब तक शो में सभी प्रतिभागियों के कई सारे लव टेस्ट लिए जा चुके हैं। लेकिन अब उपेन पटेल और करिश्मा तन्ना पर दूसरे प्रतिभागियों ने बेईमानी करने का आरोप लगाया है।

आरोप ये है कि ये दोनों ​​​कम्पेटिबिलिटी टेस्ट्स ​को जीतने के लिए गलत तरीकों का प्रयोग कर रहे हैं। बुधवार की रात की शूटिंग के दौरान करिश्मा-उपेन और दूसरे प्रतिभागियों के बीच गरमा-गर्मी हो गई। अब दूसरे प्रतिभागियों ने इन दोनों के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है।

​​ ​एक सूत्र ने बताया, "प्रतिभागियों का दावा है कि उपेन ​कम्पेटिबिलिटी टेस्ट्स​ के लिए दिए जाने वाले टास्क के उत्तर अपने फोन में स्टोर चोरी से स्टोर कर रहे हैं और यह फोन सेट पर मिला है। आरोप है कि वह फोन को पहले से वहां छुपा कर रख देते हैं जहाँ निर्णय लिया जाता है। बाद में करिश्मा क्लू ढूंढने के बहाने जाकर वहां फोन देख लेती है।"

​​कम्पेटिबिलिटी ​राउंड के दौरान प्रेमी जोड़ों को आपस में बात-चीत नहीं करने दी जाती, और उन्हें सेल फोन पर भी बात नहीं करने दी जाती। लेकिन ऐसे में जब प्रतिभागी एक दूसरे की नजरों में हैं उपेन पटेल लगातार संदेहपूर्ण काम कर रहे थे। वह हर एक इंटरवल के बाद काफी देर के लिए वाशरूम में घुस जाते थे।

​यूनिट के एक सदस्य का कहना है, "उपेन और करिश्मा एक दूसरे को महज कुछ ही महीनों से जानते हैं, लेकिन बावजूद इसके उन्हें इस टेस्ट में पूरे के पूरे मार्क्स मिल रहे हैं। लेकिन जिनकी शादी को 10 साल हो चुके हैं कुछ सही उत्तर देने से चूक गए। जिसकी वजह से दोनों के ऊपर शक हुआ।"

इस बारे में चैनल के वक्ता से बात नहीं हो पाई है।
सलमा हायेक ने 58 साल की उम्र में स्पोर्ट्स स्विमसूट फोटोशूट में हॉट लुक से फैन्स को हैरान किया!

हॉलीवुड की मशहूर अदाकारा सलमा हायेक उम्र बढ़ने का मतलब फिर से परिभाषित कर रही हैं। 58 साल की उम्र में, अभिनेत्री ने

Wednesday, May 14, 2025
पूनम पांडे के बोल्ड ग्लैमरस लुक ने फिर किया सोशल मीडिया को हैंग|

सोश्ल मीडिया सनसनी पूनम पांडे हमेशा ही अपनी हॉट और सेक्सी फोटो, वीडियो के द्वारा फैंस के दिलों की धड़कन को बढ़ाने का

Wednesday, May 14, 2025
अदिति शर्मा की ग्रैंड एंट्री से स्टार प्लस के शो 'जादू तेरी नज़र' में आएगा बड़ा ट्विस्ट!

स्टार प्लस के सुपरनैचुरल सागा 'जादू तेरी नज़र: डायन का मौसम' में अब एक और शानदार कलाकार, अदिति शर्मा, की एंट्री हो

Wednesday, May 14, 2025
एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘रोमियो एस3’ में पलक तिवारी एक बहादुर और उसूलों पर चलने वाली पत्रकार का किरदार निभा रही!

एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘रोमियो एस3’ में पलक तिवारी एक बहादुर और उसूलों पर चलने वाली पत्रकार का किरदार निभा रही

Wednesday, May 14, 2025
खाली लिफाफा फिल्म - संदीप मलिक द्वारा सभी माताओं को भावभीनी श्रद्धांजलि!

फिल्म निर्माता, लेखक और संगीतकार संदीप मलिक बड़े पर्दे पर एक ऐसी कहानी लाने जा रहे हैं जो सीधे दिल से निकलती

Wednesday, May 14, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT