विराट कोहली की गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा की प्रेम खाने जग जाहिर हो चुकी है इसीलिए अब विराट के परम मित्र और क्रिकेट सह-खिलाडी भी उनके रिश्ते पर चुटकी लेने में हिचक महसूस नहीं कर रहे हैं। युवराज सिंह ने हाल ही में अनुष्का को सोशियल साइट पर रोजी भाभी के नाम से पुकारा है।
युवराज ने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर अनुष्का द्वारा शेयर की गई फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है- 'ओए होए रोजी भाभी! खूबसूरत लग रही हो'।
अनुष्का ने अपनी आगामी फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' में रोजी नरोना का किरदार निभाया है। यह फिल्म कल रिलीज हो रही है।
Thursday, May 14, 2015 16:30 IST