प्रभुदेवा की आने वाली फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' में अक्षय कुमार और एमी जैक्सन का फर्स्ट लुक सामने आया है। प्रभुदेवा ने मंगलवार को फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' का एक फोटो जारी कर अक्षय और एमी का लुक सबके साथ शेयर किया।
फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' की गोवा की शूटिंग का शेड्यूल पूरा हो गया। इस बात की जानकारी सोमवार को अक्षय कुमार ने दी। अक्षय ने ट्वीट कर बताया, 'फिल्म सिंह इज ब्लिंग का शूटिंग शेड्यूल खत्म हो गया है। गुडबाय टू गोवा और इन प्यारी महिलाओं के आदर सत्कार के लिए धन्यवाद।"
सिंह इज ब्लिंग' में अक्षय कुमार के साथ अभिनेत्री एमी जैक्सन हैं साथ ही बिपाशा बसु और यो यो हनी सिंह भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं, प्रभु देवा के डायरेक्शन में फिल्म इसी साल 2 अक्टूबर को रिलीज होगी।
एमी जैक्सन जिन्होंने साल 2012 में फिल्म 'एक दीवाना था' से बॉलीवुड में कदम रखे थे, वो 'सिंह इन ब्लिंग' से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में फिर कमबैक कर रहे हैं। फिल्म में लारा दत्ता भी एक नए अवतार में नजर आएंगीं।
Wednesday, May 27, 2015 18:30 IST