विशाल भारद्वाज 'हैदर' के बाद एक बार फिर से अपनी अगली फिल्म की तैयारी में लग गए हैं और इस बार वह जिस प्रोजेक्ट पर काम करने जा रहे हैं उसमें उसके लिए उन्होंने शाहिद कपूर, सैफ अली खान और कंगना को लेने का मन बनाया है।
विशाल जिस फिल्म को बनाने जा रहे हैं वह एक प्रेम त्रिकोणीय कहानी होगी और जिसका टाइटल 'रंगून' होगा। जहाँ विशाल ने हाल ही में शाहिद के साथ 'हैदर' और 'कमीने' बनाई थी वहीं वह सैफ के साथ भी फिल्म 'ओमकारा' में काम कर चुके हैं। लेकिन कंगना के साथ वह पहली बार काम करने जा रहे हैं।
सुनने में आया है कि हाल ही में पेरिस विशाल और कंगना ने मुलाकात की यहीं विशाल ने कंगना से फिल्म का ज़िक्र किया और वह इसके लिए राजी हो गईं।
Friday, May 29, 2015 14:30 IST