श्रीलंकाई मूल की बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज महंगे ब्रिटिश बाथवेयर ब्रांड क्वेओ की ब्रांड एंबेसडर बनाई गईं हैं। जैकलीन क्वओ के 360 डिग्री एकीकृत प्रचार अभियान में नजर आएंगी, जो जल्द ही सभी मीडिया चैनलों और रीटेल चैनलों में नजर आएगा।
एचएसआईएल लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संदीप सोमानी ने एक बयान में कहा कि भव्यता को कुछ शब्दों में परिभाषित नहीं किया जा सकता, इसे अनुभव करना पड़ता है, देखना पड़ता है और सराहना करनी पड़ती है।
हमने काफी सोच विचार के बाद जैकलीन के साथ करार किया है, क्योंकि उनका काम, उनकी शख्सियत और उपलब्धियां क्वेओ के डिजाइन, कलात्मकता और खूबसूरती से मेल खाते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि जैकलीन ने अपने दर्शकों और सहयोगियों को अपनी कड़ी मेहनत, विविधता और चुबंकीय प्रभाव से अपनी ओर आकर्षित किया है। वह निश्चित रूप से क्वेओ के उपभोक्ताओं से जुड़ पाएंगी। उपभोक्ताओं से जुडऩे के लिए जैकलीन से उपयुक्त शख्स कोई नहीं है।
जैकलीन खुद भी क्वेओ के साथ अपने करार को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि ब्रांड के उत्पादों की बनावट, आधुनिकता और शालीनता काफी भव्य है। इसके उत्पाद सिर्फ बाथरूप के सामान नहीं बल्कि घर में रहने वालों के लिए फैशन स्टेटमेंट है।
हम आज ऐसे दौर में जी रहे हैं, जहां बाथरूम हमारी जिंदगी और दिनचर्या का अहम हिस्सा है, जहां हम तरोताजा होने के लिए समय बिताते हैं, आराम करते हैं और क्वेओ इन जरूरतों को पूरा करता है।
Friday, May 29, 2015 14:22 IST