हालिया रिलीज फिल्म 'तनु वेड्स मनु 2' में कंगना रनोत ने डबल रोल निभाया और एक किरदार में हरियाणवी बोलती नजर आई। उन्होंने अपने हरियाणवी किरदार को इतने अच्छे से निभाया है कि उनके इस किरदार ने सिर्फ उनके चाहने वालों को ही नहीं बल्कि इंडस्ट्री को भी छू लिया है।
कंगना के बाद अब एक के बाद एक कर के आमिर खान और सैफ अली खान जैसे दिग्गज भी अपनी आगामी फिल्मों में हरियाणी किरदारों में नजर आने वाले हैं। जहाँ आमिर खान फिल्म 'दंगल' में एक हरियाणवी पहलवान का किरदार निभा रहे हैं वहीं दूसरी और सैफ अली खान भी अब हरियाणवी सीखने की तैयारियां कर रहें हैं।
सैफ अली खान भी अपनी आगामी एक फिल्म में हरियाणवी बोलते नजर आएँगे। सैफ अली खान नवोदित निर्देशक अमित रॉय की एक फिल्म में काम करने जा रहे है। कुछ हफ्ते पहले ही अमित और उनकी टीम ने सैफ से मुलाकात की और फिल्म के बारे में बात की। यह एक थ्रिलर फिल्म है, जिसमें सैफ एक हरियाणवी पुलिसवाले का किरदार निभाएंगे। इसके लिए सैफ को बाकायदा ट्रेनिंग देने का प्लान भी तैयार कर लिया गया है। फिल्म की कहानी एक पिता और उसके बेटे के रिश्तों के इर्द-गिर्द घूमती है।
Monday, June 01, 2015 14:30 IST