अंकित तिवारी अभी यूएस का दौरा करके लौटे हैं। अब अंकित आइफा में अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार है। यह नए ज़माने का सिंगिंग स्टार स्टेज पर कुछ ऐसा करनेवाला है जो पहले कभी हुआ नहीं है।
सिंगर अंकित तिवारी काफी डिमांड में है और अब वे मजेदार प्लान के साथ आये है। वे अपने चार्टबस्टर सॉन्ग पर परफॉर्म करने के अलावा बॉलीवुड के मशहूर डांसिंग स्टार्स शम्मी कपूर ,ऋषि कपूर और मिथुन चक्रबोर्ती को ट्रिब्यूट देंगे।
सूत्रों की माने तो अंकित की पर्फॉर्मन्स आइफा का सबसे बड़ा हाईलाइट होगा। वे अपने रॉकिंग अवतार से पुरे आइफा को रॉक करदेंगे कुछ ऐसी पर्फॉर्मन्स होगी। अंकित शम्मी कपूर , ऋषि कपूर और मिथुन के सुपरहिट सॉन्ग के फ्यूजन में पर्फॉर्मन्स कर इन सभी को ट्रिब्यूट देंगे। अंकित तिवारी इन स्टार्स के बहुत बड़े फैन है और यह आईडिया भी अंकित का है जो वे वास्तव में उतारेंगे।
Saturday, June 06, 2015 15:13 IST