फिल्म निर्देशक मोहित सूरी ने अपनी आने वाली फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' का एक दृश्य फिल्माने के लिए दुबई में दीवाली जैसा माहौल बना दिया।
मोहित ने दीवाली वाले दृश्य के लिए दुबई का एक होटल किराए पर लिया था, जिसमें नायक इमरान हाशमी नायिका विद्या बालन के लिए अपने प्रेम का इजहार करते हैं।
मोहित ने दीवाली जैसा माहौल बनाने के लिए दिये और फूलों के साथ-साथ पटाखों का भी पूरा इंतजाम करवाया, जिससे शूटिंग की रात ऐसा लग रहा था जैसे सचमुच दीवाली हो। फिल्म के दृश्य में विद्या पारंपरिक परिधान में सजी धजी रंगोली बनाती दिखाई दे रही हैं।
सूरी ने कहा, "हमें 'हमनवा' गाने की शूटिंग करनी थी, जिसमें दीवाली का दृश्य और माहौल दिखाया जाना था। पूरी फिल्म टीम ने बड़ी मेहनत से पूरे होटल को दीवाली के त्योहार की तरह सजाया था और पटाखे भी मंगाए गए थे। वह रात सचमुच की दीवाली लग रही थी। विद्या पूरे पारंपरिक परिधान में रंगोली बना रही थीं।"
फिल्म में विद्या बालन, इमरान हाशमी और राजकुमार राव ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।
Monday, June 08, 2015 20:30 IST